टेक्नोलोजी

Jio Free Unlimited Data: JIO का 9वीं सालगिरह पर 50 करोड़ यूजर्स को तोहफा, 3 दिन तक यूजर्स को फ्री मिलेगा Unlimited 5G Data…

Jio Free Unlimited Data: रिलायंस Jio अपने 9वें वर्ष में कदम रखते ही ग्राहकों के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। कंपनी ने अपनी सालगिरह के मौके पर 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए नए सेलिब्रेशन प्लान की घोषणा की है। इसमें फ्री डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन, डिजिटल गोल्ड और वाउचर जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं। यह ऑफर न केवल 5G यूजर्स के लिए बल्कि पोस्टपेड और होम ब्रॉडबैंड (Jio Home Broadband) ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है।

 

 

जियो का एनिवर्सरी वीकेंड ऑफर

Jio के इस एनिवर्सरी वीकेंड ऑफर (Anniversary Weekend Offer) के तहत 5 से 7 सितंबर तक सभी 5G स्मार्टफोन यूजर्स को मुफ्त अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। चाहे आपका मौजूदा प्लान कोई भी हो, इस तीन दिन के दौरान आप हाई-स्पीड डेटा का लाभ उठा सकते हैं। 4G यूजर्स के लिए कंपनी ने 39 रुपए का डेटा ऐड-ऑन पैक पेश किया है, जिसमें प्रतिदिन 3GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें- GST New Slabs: तंबाखू, बहनों और कोल्ड ड्रिंक्स पर लगेगी 40% GST, यहां देखें महंगे हुए सामानों की पूरी लिस्ट…

 

सालगिरह सेलिब्रेशन का हिस्सा है 349 रुपए या उससे अधिक कीमत वाले लॉन्ग-टर्म प्लान। इस पैक में रोजाना 2GB या उससे अधिक डेटा वाले रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही, Jio Finance के जरिए जियो गोल्ड (Jio Gold) पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड, 3,000 रुपए के सेलिब्रेशन वाउचर और JioCinema, Hotstar और Saavn जैसे OTT प्लेटफॉर्म का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, Zomato Gold का 3 महीने और Netmeds First का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक में शामिल है।

 

 

 

12 महीने रिचार्ज, तो 1 महीना फ्री

उन ग्राहकों के लिए भी खास ऑफर है, जिन्होंने सालभर लगातार 12 बार 349 रुपये का रिचार्ज किया है। ऐसे यूजर्स को 13वें महीने की सर्विस मुफ्त में मिलेगी। होम ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक सिर्फ 1,200 रुपए में 2 महीने की Jio Home सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस पैकेज में 1000 से ज्यादा टीवी चैनल्स, 30 Mbps की अनलिमिटेड इंटरनेट स्पीड, 12 से अधिक OTT ऐप्स, Wi-Fi 6 राउटर और 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स शामिल हैं। इसके अलावा, अमेजन प्राइम लाइट का 2 महीने का सब्सक्रिप्शन, 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड और 3,000 रुपए के वाउचर भी ग्राहकों को मिलेगा।

 

आकाश अंबानी ने कहा…

Jio Free Unlimited Dataरिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “50 करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने हम पर विश्वास दिखाया है। जियो की 9वीं वर्षगांठ पर मैं सभी ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। जियो अब हर भारतीय के जीवन का हिस्सा बन गया है और डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”

 

 

 

Related Articles

Back to top button