बिजनेस

Jio Financial Services: मुकेश अंबानी ने पहली बार Jio Financial Services का डिविडेंड का किया ऐलान, जानें कंपनी का प्रॉफिट और रेवेन्यू…

Jio Financial Services मुकेश अंबानी के नेतृ्त्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विस ने गुरुवार को वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 1.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 316.11 करोड़ रुपये रहा। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 310.63 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

जियो फाइनेंशियल सर्विस के रेवेन्यू में 24 प्रतिशत की तेजी

 

जियो फाइनेंशियल सर्विस ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 24 प्रतिशत की बंपर तेजी के साथ 518 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 418 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो 2024-25 में जियो फाइनेंशियल सर्विस का नेट प्रॉफिट मामूली बढ़त के साथ 1612.59 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1604.55 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की भी सिफारिश की है।

Jio Financial
Jio Financial

कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डरों के लिए की डिविडेंड की सिफारिश

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी कंपनी ने बताया कि उनके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। बताते चलें कि गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.73% (4.20 रुपये) की बढ़त के साथ 246.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। जियो फाइनेंशियस सर्विस के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 394.70 रुपये और 52 वीक लो 198.60 रुपये है।

 

Read more Rashifal For Today : मकर राशि वालों आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, पढ़े अन्य राशियों का हाल

 

पिछले 1 साल में 31.89 प्रतिशत गिरा है शेयर का भाव

 

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, जियो फाइनेंशियल सर्विस का मौजूदा मार्केट कैप 1,56,573.18 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों में पिछले 1 महीने से रिकवरी देखी जा रही है। बीते 1 महीने में कंपनी का शेयर 12.28 प्रतिशत चढ़ा है। लेकिन पिछले 1 साल में जियो फाइनेंशियल के शेयरों में 31.89 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा चुकी है

Related Articles

Back to top button