टेक्नोलोजी

JIO ने इन 11 शहरों में लॉन्च किया True 5G Service

Jio fiber near:Reliance Jio ने यूजर्स को New Year 2023 का जबरदस्त तोहफा दिया है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने भारत के 11 शहरों में Jio 5G Service लॉन्च कर दी है. कंपनी ने जिन शहरों में हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस लॉन्च की है उनमें लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी शामिल हैं. इन शहरों में जियो यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के 1 GBPS की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी जियो वेलकम ऑफर के तहत इस सर्विस के लिए यूजर्स को इनवाइट करेगी.

मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी के इलाकों सहित त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़ ट्राइसिटी में 5G सर्विस को लॉन्च करने वाला Jio पहला और इकलौता टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है. इस मौके पर जियो के प्रवक्ता ने कहा कि हमें इन 11 शहरों में Jio True 5G को लॉन्च करने पर गर्व है. जब से हमने ट्रू 5जी सर्विस को शुरू किया है, तब से यह हमारे सबसे बड़े लॉन्च में से एक है.

Read more:करीना से लेकर काजोल तक, नए साल में ये एक्ट्रेस करेंगी ओटीटी पर डेब्यू 

नए साल का तोहफा
Jio fiber near:कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इन शहरों के लाखों जियो यूजर्स के लिए यह नए साल का तोहफा है. ये यूजर्स 2023 से जियो ट्रू 5G टेक्नोलॉजी की बड़े बदलावों वाली हाई-स्पीड डेटा सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. ये भारतीय शहर देश के अहम पर्यट स्थल और प्रमुख शिक्षा केंद्र हैं. प्रवक्ता ने कहा, “हम चंडीगढ़ प्रशासन, पंजाब, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों के आभारी हैं, जिन्होंने क्षेत्र को डिजिटाइज करने के हमारे प्रयास में लगातार सहयोग दिया है.”

Related Articles

Back to top button