Jhharkhand News: शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, अब शराब कि बोतल के इतने चुकाने पड़ेंगे दाम?…देखे कब और कहा लागू होंगे नई कीमत

Jhharkhand News: झारखंड सरकार शराब पिने वालों को दे सकता है बड़ी राहत. क्योंकि राज्य सरकार ने शराब के दामों में कमी करने का सोचा है। इस पर एक्साइज विभाग ने फैसला लिया है कि शराब के ऊपर वैट घटाकर 5 फीसदी कर दिया जाए। मौजूदा समय में शराब के ऊपर 75 फीसदी वैट लागू है। वित्त विभाग ने भी एक्साइज को अनुमति प्रदान कर दी है। वैट कम होने के बाद शराब के दामों में काफी कमी आ जाएगी। सरकार को उम्मीद है कि दाम कम करने से शराब की बिक्री में इजाफा होगा।

उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शराब के दाम को लेकर क्या पुष्टि कि है.
उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में में वैट काफी कम है, जिसकी वजह से झारखंड को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। शराब के दाम कम किए जाने का प्रस्ताव जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही शराब के दाम कम हो जाएंगे, सरकार मानकर चल रही है कि वैट घटने से राजस्व में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी।

वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार ने इतने करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र किया
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में शराब पर कम वैट लागू है। ऐसे में झारखंड में शराब महंगी होने के कारण लोग बाहरी राज्यों से खरीदारी करते हैं। इससे झारखंड को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में सरकार नया प्रस्ताव ला रही है। सरकार को उम्मीद है कि दाम कम करने से शराब की बिक्री में इजाफा होगा। सरकार को 4500 करोड़ रुपये सालाना राजस्व इकट्ठा होने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो सरकार ने 2700 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया था।
शराब की बोतल अब 5000 रुपये नहीं बल्कि इतने में बिकेगी..??




