Jhabua Road Accident; भीषण सड़क हादसा, वैन और टैंकर की जबरदस्त टक्कर में 9 लोगों की दर्दनाक मौत…

Jhabua Road Accident मध्य प्रदेश के झाबुआ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां वैन और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि 9 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में छोटी बच्ची समेत दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा थांदला-मेघनगर के बीच संजेली रेलवे फाटक के पास हुआ। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया।
संजेली रेलवे फाटक के पास हादसा
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक दर्दनाक हादसे ने नौ जिंदगियों को निगल लिया। यह हादसा थांदला-मेघनगर मार्ग पर संजेली रेलवे फाटक के पास मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात को हुआ। बताया जा रहा है कि यह टक्कर एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास मोड़ पर हुई, जहां टैंकर और वैन आमने-सामने आ गए। बताया जाता है कि ग्रामीण किसी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
वैन में सवार थे 11 लोग
हादसे के समय वैन में कुल 11 लोग सवार थे। इनमें से 9 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
एक ही गांव के 8 लोगों की मौत
मृतकों में आठ लोग थांदला के समीप शिवगढ़ महुदा गांव के रहने वाले थे, जबकि एक अन्य मृतक पास के गांव का बताया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मृतकों की पहचान की पुष्टि की जा रही है।
Read more Rashifal 2025: आज इन राशि वालों के लिए दिन रहेगा बेहद ही खास, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल
प्रशासन और राहत कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जांच जारी है और विस्तृत जानकारी प्रशासन द्वारा जल्द साझा की जाएगी। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।