Jhabua Collector Car Accident: कलेक्टर की कार को डंपर ने मारी टक्कर, डिवाइडर पर चढ़कर पोल से टकराई कार; बाल-बाल बची डीएम मैडम की जान

Jhabua Collector Car Accident मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में सोमवार को कलेक्टर की गाड़ी को एक डंपर ने टक्कर मार दी. हादसा बड़ा हो सकता था लेकिन कलेक्टर इस हादसे में बाल-बाल बच गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.।
बताया जा रहा है कि कलेक्टर नेहा मीणा सोमवार सुबह अपने सरकारी वाहन से ऑफिस की ओर जा रही थीं. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार डंपर आ रहा था. डंपर ने कलेक्टर की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना खतरनाक था कि कलेक्टर की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और वहां लगे एक खंभे से टकरा गई. जैसे ही हादसा हुआ मौके पर हड़कंप मच गया. तुरंत स्थानीय लोग मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. गाड़ी में मौजूद कलेक्टर नेहा मीणा इस हादसे में बाल-बाल बच गई और उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है.
डंपर का ड्राइवर हुआ फरार
जब तेज रफ्तार डंपर ने कलेक्टर की गाड़ी को टक्कर मारी तो आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और कलेक्टर को गाड़ी से निकालने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी जिसकी वजह से डंपर चालक ने मौके का फायदा उठाया और फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने तुरंत डंपर चालक की डिटेल्स निकलवाई और तुरंत तलाश में जुट गए. हादसे के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने डंपर चालक को गिरफितार कर लिया है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
Jhabua Collector Car Accident ने मौके पर मौजूद डंपर को कब्जे में लिया और चालक के खिलाफ लापरवाही से भारी वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि डंपर चालक ने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया और लापरवाही से डंपर चलाया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.