देश

Jet Crash In North Carolina: फिर हुआ भीषण प्लेन हादसा! लैंड करते ही आग का गोला बना विमान, चालक दल समेत सभी की मौत

Jet Crash In North Carolina अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा हुआ हुआ। यह हादसा नॉर्थ कैरोलिना में हुआ हैं। यहां लैंडिंग के दौरान बिजनेस जेट क्रैश हो गया है। हादसे में पति-पत्नि और बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। उत्तरी कैरोलिना में सेसना सिटेशन II के स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट (एसवीएच) पर लैंडिंग के दौरान सेसना 550 सिटेशन II N257BW विमान क्रैश हो गया। हादसे के दौरान 6 लोग विमान में सवार थे और सभी की मौत हो गई है।

 

पूर्व NASCAR रेसिंग थे प्लेन में सवार

Jet Crash In North Carolina: रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में पूर्व NASCAR रेसिंग ड्राइवर ग्रेग बिफल, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चों की भी जान चली गई। इस घटना ने खेल जगत के साथ-साथ आम लोगों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।

 

read more Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में 8 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, यहां जानें छुट्टियों का पूरा शेड्यूल

 

 

एफएए की टीम ने शुरू की जांच

Jet Crash In North Carolinaफ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एयरपोर्ट लौट आया था, जिससे उड़ान के दौरान किसी संभावित समस्या का संकेत मिलता है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि एफएए की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी।

Related Articles

Back to top button