टेक्नोलोजी

Jeep Compass का किफायती मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स…

Jeep Compass  जीप इंडिया ने भारत में कम्पास एसयूवी के नये 2WD ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल वेरिएंट को 23.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. अब कंपास एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस अपडेट के बाद बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 1 लाख रुपये कम हो गई है. यहां पर जानकारी के लिये बता दें कि इससे पहले जीप ने कम्पास एसयूवी को 2021 में फेसलिफ्ट के साथ अपडेट किया था.

 

जीप कंपास वेरिएंट्स?

भारत में जीप कंपास पांच वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें – स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड+, लिमिटेड और मॉडल एस शामिल हैं. लॉन्गिट्यूड प्लस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है. अब, जीप कंपास लिमिटेड के पास एक नया ब्लैक शार्क एडिशन वेरिएंट भी है, जिसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर और ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ इग्नाइट रेड हाइलाइट्स देखने को मिलते हैं.

 

रेड स्टिचिंग के साथ इंटीरियर पूरी तरह से ब्लैक है. केबिन में रेड एक्सेंट के साथ ब्लैक अपहोल्स्ट्री देखने को मिलती है, जो इसे स्पोर्टी लुक देती है. कंपनी के मुताबिक, इसका AT वर्जन पहले की तुलना में लगभग 20% अधिक किफायती यानी लगभग छह लाख रुपए सस्ता हो गया है.

 

Read more बीजेपी सरकार का चुनाव से पहले ही ऐलान, 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर…

 

 

 

 

पॉवरट्रेन

 

Jeep Compassपॉवरट्रेन की बात करें तो जीप कंपास के 2WD रेड ब्लैक एडिशन में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, यह इंजन 168 हॉर्सपावर की पॉवर और 50 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसे 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. जीप के मुताबिक, नया मॉडल 16.2 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. यह एसयूवी केवल 9.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Related Articles

Back to top button