शिक्षा

JEE Mains 2024 Admit Card Released: इस दिन होगी JEE Mains परीक्षा की एडमिट कार्ड रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड 

JEE Mains 2024 Admit Card Released: JEE Mains exam admit card will be released on this day, download it like this

JEE Mains 2024 Admit Card Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईई मेन्स परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो 27 जनवरी से लेकर 1 फरवरी 2024 तक की परीक्षा में शामिल हो रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें जेईई मेन्स की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jeemain.nta.ac.in. ये एडमिट कार्ड 27, 29, 30 और 31 जनवरी 2024 साथ ही 1 फरवरी 2024 की परीक्षा के लिए रिलीज किए गए हैं.

Read more: Share Market Holiday:26 जनवरी के मौके पर आज से तीन दिन शेयर बाजार बंद नहीं होगा कारोबार…

 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए निर्देश ठीक से पढ़ लें. कितने बजे सेंटर पहुंचना है, कितने बजे गेट बंद हो जाएगा, शिफ्ट की टाइमिंग क्या है, वेन्यू क्या है वगैरह. सब पता कर लें और उसी हिसाब से अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाएं.

 

बता दें कि एनटीए ने पेपर टू यानी बी.आर्क और बी.प्लानिंग का पेपर पहले ही 24 जनवरी के दिन सफलतापूर्वक आयोजित कर लिया है. अब पेपर वन की बारी है.

Read more: Weather News: सर्दी का सितम ज़ारी, कई इलाकों में छाया घना कोहरा

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeemain.nta.ac.in पर.

यहां होमपेज पर आपको एडमि कार्ड का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.

इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल लें.

JEE Mains 2024 Admit Card Released : एनटीए ने कैंडिडेट्स के लिए एडवाइजरी भी जारी की है, इसे भी ठीक से पढ़ लें, समझ लें और उसके बाद परीक्षा देने जाएं. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.

Related Articles

Back to top button