शिक्षा

JEE Main 2026 Admit Card: जेईई मेन 2026 सेशन 1 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Main 2026 Admit Card अगर आप जेईई मेन 2026 सेशन 1 की परीक्षा में शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 21, 22, 23 और 24 जनवरी को होने वाली जेईई मेन 2026 सेशन 1 की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे, वे सभी आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर अपने-अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

 

जेईई मेन 2026 सेशन 1 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

 

जेईई मेन 2026 सेशन 1 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। 

इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर Admit Card for JEE(Main)-2026 [Session-I] वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद उम्मीदवारों को वहां मांगे गए विवरण को भरना होगा।

इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा।

अब कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड को चेक करें और डाउनलोड कर लें।

कब है परीक्षा?

बता दें कि JEE Main 2026 जनवरी सेशन की परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। जबकि दूसरा सेशन यानी अप्रैल सेशन का आयोजन 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2026 तक किया जाएगा।

 

23 जनवरी को होने वाली परीक्षा वेस्ट में होगी रीशेड्यूल

JEE Main 2026 Admit Cardबता दें कि पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी को होने वाली JEE (मेन) परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा रीशेड्यूल किया जाएगा। हाल में ही NTA ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने ऑफिशियल हैंडल से एक पोस्ट भी साझा किया था। पोस्ट में लिखा, ” पश्चिम बंगाल राज्य में उम्मीदवारों से 23 जनवरी 2026 को सरस्वती पूजा मनाए जाने के संबंध में मिले अनुरोधों को देखते हुए, यह फैसला किया गया है कि पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी 2026 को JEE (Main) परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को JEE (Main) 2026 सेशन 1 परीक्षा के लिए घोषित तारीखों में से कोई दूसरी तारीख दी जाएगी।”

 

Related Articles

Back to top button