शिक्षा

JEE Advanced 2025: JEE Advanced 2025 के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कैसे करें अप्लाई…

JEE Advanced 2025 के लिए आवेदन शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हुई है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 2 मई 2025।

 

कैंडिडेट्स 2 मई 2025 की रात 11.59 तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, इसके लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 5 मई(11.59) है।

 

डायरेक्ट लिंक

JEE Advanced 2025: कैसे करें अप्लाई?

सबसे पहले जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाएं।

इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा।

एक बार हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें।

इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

 

Read more TCS New Rule: Income Tax का नया नियम लागू, 10 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले लक्जरी सामान पर लगेगा 1% TCS…

 

डायरेक्ट लिंक

आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग वर्ग से संबंधित भारतीय नागरिक और महिलाएं: ₹1600

अन्य भारतीय नागरिक: ₹3200

ओसीआई/पीआईओ (आई)6 से संबंधित महिला उम्मीदवार (सामान्य और सामान्य-दिव्यांग) और ओपन (सामान्य-दिव्यांग): ₹1600

संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक

एलिजिबिलिटी

वे अभ्यर्थी जिन्होंने जेईई मेन 2025(सेशन 1 और सेशन 2) परीक्षा में सफलता पाई है, और शीर्ष 2,50,000 सफल अभ्यर्थियों (सभी श्रेणियों सहित) में शामिल हैं, वे सभी आवेदन करने के पात्र हैं। अभ्यर्थी को अपनी 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75% अंक प्राप्त करने चाहिए, जबकि एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए मानदंड 65% है।

 

Related Articles

Back to top button