Jawan Release: टल गई Shah Rukh Khan की फिल्म की रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक…

Jawan Release किंग खान के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट बदल चुकी है. कहा जा रहा है कि अब यह फिल्म 2 जून को नहीं, बल्कि 7 सितंबर 2023 में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म इसलिए रिलीज होनी पोस्टपोन हुई है, क्योंकि इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी तक खत्म नहीं हो पाया है. एडिटिंग के लिए टीम को कुछ और समय चाहिए. ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करना ठीक समझा.
खबरों की मानें तो कुछ दिनों पहले शाहरुख खान देर रात डायरेक्टर एटली से मिलने उनके घर गए थे. जहां, दोनों ने फिल्म की रिलीज डेट को बदलने को लेकर बात की थी. इंडिया टुडे को सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि फिल्म के मेकर्स फिल्म को अगस्त के महीने में रिलीज करने में इच्छुक थे, पर बात करने के बाद फिल्म को 7 सितंबर को रिलीज करना तय किया गया. इस दिन जन्माष्टमी भी है. ऐसे में फिल्म को हॉलीडे का फायदा मिल सकता है. साथ ही सितंबर के पहले हफ्ते में न तो किसी इंडियन स्टार की फिल्म रिलीज हो रही है, न ही हॉलीवुड स्टार की.
रिपोर्ट्स में कहा यह भी जा रहा है कि प्रभास की फिल्म Salaar, 28 सितंबर को रिलीज होगी. शाहरुख की फिल्म को तीन हफ्ते मिलेंगे, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. हालांकि, इन तीन हफ्तों में कुछ स्टार्स अपनी फिल्म रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं.
Also read दर्दनाक सड़क हादसा; बारातियों से भरी बस गड्ढे में गिरने से 5 की मौत, 17 घायल….
Jawan Releaseशाहरुख के साथ इस बार साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, ‘जवान’ में विजय सेतुपति भी हैं जो विलेन के रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन एटली संभाल रहे हैं. इन्होंने ‘थेरी’ ‘मर्सल’ और ‘बिगिल’ जैसी बड़ी फिल्में दी हैं. फिल्म में तमिल सुपरस्टार थलपति विजय और संजय दत्त के कैमियो करने की भी रिपोर्ट्स हैं. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी.



