मनोरंजन

Jawan के लिए सिनेमाघरों में जबरदस्त क्रेज, शाहरुख खान के लिए यूं पागल हुए फैंस…

Jawan Release: शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है. किंग खान की फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और फैंस फिल्म की रिलीज का जबरदस्त जश्न मना रहे हैं. मुंबई के गेईटी सिनेमा के बाहर सुबह 6 बजे का शो शुरू होते ही फैंस ने ‘जवान’ की रिलीज का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

गेइटी सिनेमा के बाहर फैंस ने ‘जवान’ की रिलीज का मनाया जश्न
बता दें कि मुंबई के आइकॉनिक सिनेमाघर गेइटी के पिछले 50 साल के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म (जवान) का सुबह 6.00 बजे का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रखा गया है. गेईटी सिनेमा में सुबह 6.00 बजे के शो का आयोजन शाहरुख खान के फैन क्लब ‘SRK यूनिवर्स’ की ओर से किया गया है, जिसे देखने के लिए सैंकड़ों की‌ संख्या में लोग मुंबई और मुंबई के बाहर से पहुंचे हैं. इसी के साथ बॉलीवुड के बादशाह के तमाम फैन्स ने  जवान की रिलीज़ का जश्न ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते झूमते हुए मनाया.

 

 

सुबह 4 बजे से सिनेमाघर के बाहर जुटने लगे थे फैंस

इस दौरान कुछ फैंस ऐसे भी नजर आए जो शाहरुख खान के अंदाज़ में मुंह पर चोट लगी पट्टी बांधकर ‘जवान’ फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे. वहीं जवान की रिलीज के जश्न के दौरान कईं फैंस ने ‘जवान’ लिखी और शाहरुख की तस्वीर वाली टी-शर्ट्स पहने भी नजर आए तो कई लोगों ने ‘जवान’ लिखे बैनर्स हाथ में उठा रखे थे. बता दें कि तमाम फैन्स सुबह 4.00 बजे से सिनेमाघर के बाहर जुटने‌ लगे थे. फैंस का ये क्रेज देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान की ‘जवान’ भी इतिहास रचेगी.

 

 

Read more सरिया लदे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बस, हादसे में दो यात्रियों की दर्दनाक मौत…

 

 

‘जवान’ एटली के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर है

Jawan Releaseबता दे कि शाहरुख खान की ‘जवान’ की बंपर एडवांस बुकिंग हुई है. ऐसे में इसके पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ हुई है. जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा भी अहर रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे यह फिल्म एटली द्वारा निर्देशित और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.

Related Articles

Back to top button