अन्य खबरमनोरंजन

Jatadhara Teaser: आ रही ऐसी फिल्म कि कांप जाएगी आपकी रूह, ‘जटाधरा’ का टीजर ने लोगों में मचाया तहलका

Jatadhara Teaser कांतारा की काल्पनिक दुनिया लोगों को खूब लुभा रही है और यही वजह है कि दोनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहे हैं। दैवीय शक्तियों से भरपूर ये कहानी पर्दे पर ऐसी उतरी कि लोगों की रूह कांप गई। अब कांतारा की लीक पर ही बॉलीवुड की एक हीरोइन चल पड़ी हैं और दमदार कहानी के साथ आने वाली हैं। इस हीरोइन ने बीते दिनों अपनी फिल्म का टीजर रिलीज किया और लोगों को लुक दिखाकर चौंका दिया। ये हीरोइन कोई और नहीं बल्कि सोनाक्षी सिन्हा हैं और उनकी फिल्म आ रही है जिसका नाम है ‘जटाधारा’।

 

Read more Chhatisgarh Samachar : मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना से जुड़ेंगे ग्रामीण अंचल, अब गांवों तक पहुंचेगी यातायात सुविधा

 

कांतारा की तरह है जटाधारा का थीम?

अगले महीने 7 नवंबर को फिल्म जटाधारा सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें सोनाक्षी सिन्हा का लुक देखने को मिला था। साथ ही कहानी की भी झलक में दिखा था कि फिल्म काफी शानदार होने वाली है। कहानी का थीम भी काफी हद तक कांतारा से मिलता जुलता है। जिसमें एक काल्पनिक दुनिया में कुछ दैवीय शक्तियां अपने प्रतिद्विंदी शैतानी शक्तियों का सामना कर रही हैं। इस फिल्म के टीजर में ऐसी खनक देखने को मिली थी कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। फिल्म को अभिषेक जैसवाल और वैंकट कल्याण ने डायरेक्ट किया है।

Loading video

ये रहेगी स्टारकास्ट

 

ये रहेगी स्टारकास्ट

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिव्या खोसला कुमार और सुधीर बाबू अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी। फिल्म अगले महीने की 7 तारीख यानी 7 नवंबर को रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही बीते दिनों इसका टीजर सामने आया था। जिसमें इसकी कहानी की भी झलक देखने को मिली थी। जिसमें अनंत पदनाभस्वामी के मंदिर के मिथ्स और सुपरनेचुरल पावर्स पर बेस्ड लग रही है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म कांतारा की तरह ही कमाल कर पाती है या नहीं। बता दें कि कांतारा ने कमाल किया है और अपने दोनों पार्ट्स सुपरहिट कराए हैं। बीते दिनों रिलीज हुई कांतारा चैप्टर-1 ने भी कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़े हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्हा की बात करें तो बीते दिनों ‘निकिता रॉय’ में नजर आई थीं। इससे पहले खिलाड़ी 1080 में दिखी थीं। वहीं इससे पहले नेटफ्लिक्स की सीरीज हीरामंडी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती रही थीं।

Related Articles

Back to top button