खेल

Jasprit bumrah: ICC की टेस्ट रैकिंग में जसप्रीत बुमराह बने नंबर वन टेस्ट गेंदबाज.. कंगारुओं के खिलाफ की थी घातक गेंदबाजी

Jasprit bumrah मुंबई। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। वह आईसीसी के जारी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर काबिज हो गए है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने इस मैच में 8 विकेट झटके थे जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने यह मैच 295 रनों से जीत लिया था। अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें 2 पायदान का फायदा मिला है और वह पहले स्थान पर काबिज हो गए है।

वही इससे पहले साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कसिगो रबादा जो पहले स्थान पर थे वह खिसककर दूसरे नंबर पर गए है। टॉप 10 की लिस्ट में बुमराह के अलावा दो अन्य भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन चौथे और रविंद्र जडेजा पांचवे नंबर पर पहुँच गए हैं। दोनों को क्रमशः एक और दो स्थानों का फायदा मिला है। हालाँकि दोनों ही स्पिनर इस वक़्त टीम इण्डिया में शामिल नहीं किये गए है।

यशस्वी-कोहली को भी फायदा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। जायसवाल को अब इस शतक का फायदा हुआ है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार को जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में वे नंबर दो पर आ गए हैं। जायसवाल को दो स्थान का फायदा हुआ है और 825 रेटिंग अंक के साथ वे दूसरे नंबर पर हैं।

Related Articles

Back to top button