Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
खेल

jasprit bumrah : जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज,रचा इतिहास

jasprit bumrah : भारत के स्टार तेज गेंदबाज और विशाखापत्तनम टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। बुधवार को जारी हुई आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ नंबर एक स्थान हासिल किया। पहले अश्विन टेस्ट गेंदबाजों में शीर्ष पर थे। वहीं, अश्विन दो स्थान नीचे गिरकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

भारत के स्टार तेज गेंदबाज और विशाखापत्तनम टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। बुधवार को जारी हुई आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ नंबर एक स्थान हासिल किया। पहले अश्विन टेस्ट गेंदबाजों में शीर्ष पर थे। वहीं, अश्विन दो स्थान नीचे गिरकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

read more: CG NEWS : छत्तीसगढ़ पुलिस के SSP और DSP स्तर के 10 अधिकारियों का तबादला

बुमराह ने रचा इतिहास
बुमराह टेस्ट से पहले वनडे और टी20 में भी नंबर एक गेंदबाज रह चुके हैं। ऐसे में टेस्ट में नंबर वन होते ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया। बुमराह तीनों प्रारूप में नंबर एक पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका था। इतना ही नहीं बुमराह विराट कोहली के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं। वह विराट के अलावा एशिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने तीनों प्रारूप में नंबर एक पायदान हासिल किया हो। बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं।

बल्लेबाजों में विलियम्सन शीर्ष पर
टेस्ट बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और पहले टेस्ट की दो पारियों में दो शतक जड़े हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एक स्थान की छलांग के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट को भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट में खराब प्रदर्शन का नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल चौथे और पाकिस्तान के बाबर आजम पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। भारत के विराट कोहली को दूसरा टेस्ट नहीं खेलने का नुकसान हुआ और वह एक स्थान के नुकसान के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

read more:कांग्रेस का किसानों के समर्थन में कल छत्तीसगढ़ बंद

ऑलराउंडर्स में जडेजा शीर्ष पर
jasprit bumrah भारत के स्टार रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं, अश्विन दूसरे और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, अक्षर पटेल को भी एक स्थान का फायदा हुआ और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए। जो रूट, जिन्हें हैदराबाद टेस्ट में विकेट लेने का फायदा मिला था, वह दो स्थान लुढ़क कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button