धर्म

Janmashtami 2022: 400 साल बाद 8 बेहद शुभ संयोग में मनेगी जन्‍माष्‍टमी

Janmashtami 2022 Date, Time, Shubh Muhurat, Yoga And Shubh Sanyog: साल 2022 में 19 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टमी मनाई जा रही है. इस दिन मथुरा, वृंदावन, द्वारका और इस्‍कॉन के दुनिया भर में बने मंदिरों समेत तमाम कृष्‍ण मंदिरों में धूमधाम से जन्‍माष्‍टमी मनाई जाएगी. इस दिन 8 बेहद शुभ योग बन रहे हैं. ऐसा शुभ संयोग 400 साल बाद बन रहा है. इसलिए इस जन्‍माष्‍टमी पर विधि-विधान से पूजा करने का बेहद शुभ फल मिलेगा.

जन्‍माष्‍टमी पर शुभ मुहूर्त 

इस साल जन्‍माष्‍टमी की पूजा करने के लिए 19 अगस्‍त 2022 की मध्‍य रात्रि 12:05 से 12:45 बजे तक केवल 40 मिनट का मुहूर्त है. इस दिन 8 शुभ योग –  ध्रुव, छत्र, महालक्ष्मी, बुधादित्य योग, हर्ष, कुलदीपक, भारती, सत्कीर्ति राज योग बन रहे हैं. जन्‍माष्‍टमी के दिन इतने सारे एक साथ शुभ योग 400 साल बाद बन रहे हैं. इस कारण यह जन्‍माष्‍टमी बेहद शुभ है.

भगवान श्री कृष्ण का 5249वां जन्मोत्सव

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्‍ण का प्रकट दिवस भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि का है. मौजूदा ग्रंथों के मुताबिक इस साल भगवान श्रीकृष्ण का 5249वां जन्म उत्सव है. साथ ही भगवान का जन्‍म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और भगवान श्रीकृष्‍ण की कुंडली में वृष लग्‍न, वृष राशि है. इस साल जन्‍माष्‍टमी के शुभ मुहूर्त के समय चंद्रमा वृष राशि और वृष लग्‍न में रहेगा. यह भी एक बहुत ही शुभ संयोग है. वहीं कृष्ण जन्माष्टमी पर खरीदारी करने के लिए कुछ शुभ मुहूर्त भी रहेंगे. इसके लिए सुबह खरीदारी का शुभ मुहूर्त 9:00 से 10:30 तक, दोपहर में 12:00 से 02:30 तक और शाम को 5:30 से 7:30 तक रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. RGH NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

Back to top button