बिजनेस

Jan Dhan Account: जनधन खाता धारियों के लिए जरूरी खबर; Re-KYC करना जरूरी, नहीं तो बंद हो जाएगा आपका अकाउंट…

Jan Dhan Account जन धन योजना के दस साल पूरे हो चुके हैं और RBI ने अब जन धन खातों की re-KYC कराने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए बैंकों ने पंचायत स्तर पर कैंप लगाएं हैं जहां आप ये प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑनलाइन भी re-KYC की प्रक्रिया घर बैठे कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) को 10 साल पूरे हो गए हैं. अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और सरकार ने यह तय किया है कि जन धन खातों का Re-KYC प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है. इससे बैंक खातों की जानकारी अपडेट रहेगी और खाताधारकों को बैंकिंग सेवाओं में कोई परेशानी नहीं होगी

अगर आपका जन धन खाता है, तो अपना Re-KYC जरूर पूरा कर लें. इससे आपके बैंकिंग कामकाज में कोई रुकावट नहीं आएगी और आप सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकेंगे. जन धन खातों की Re-KYC प्रक्रिया पूरी कराने के लिए बैंकों द्वारा कैंप भी लगाए जाएंगे. आप ऑनलाइन या पंचायत स्तर पर लग रहे कैंप में जाकर यह प्रक्रिया कर सकते हैं

कब तक लगेंगे ये Re-KYC कैंप?

जन धन खातों के लिए 1 जुलाई 2025 से लेकर 30 सितंबर 2025 तक हर पंचायत स्तर पर कैंप लगाए जा रहे हैं. बैंक कर्मचारी खुद गांव-गांव जाकर जन धन खाताधारकों की KYC प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं.

इन कैंपों में जन धन खातों का Re-KYC के साथ – साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में नामांकन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में रजिस्ट्रेशन और अटल पेंशन योजना (APY) की जानकारी और पंजीकरण भी कराया जा रहा है. इसके साथ ही वित्तीय जागरूकता और शिकायत समाधान की भी सुविधा मिल रही है.

 

Re-KYC क्या होता है?

Re-KYC में अपनी पहचान और पते की जानकारी को फिर से बैंक में जमा करना होता है. अगर आपके दस्तावेज पुराने हैं या पता बदल गया है, तो आपको ये प्रक्रिया जरूर पूरी करनी चाहिए. Re-KYC के लिए जरूरी दस्तावेज में पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड. एड्रेस प्रूफ जैसे राशन कार्ड, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस और एक पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी.

 

घर बैठे कैसे करें Re-KYC ऑनलाइन तरीका

अगर आप PNB खाताधारक हैं तो मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, या एटीएम के जरिए KYC कर सकते हैं.OTP आधारित ई-KYC का विकल्प है. इसके अलावा वीडियो KYC सुविधा भी उपलब्ध है.

 

Read more Udhampur Accident: 200 फीट गहरी खाई में गिरी CRPF जवानों से भरी बस, 3 जवान शहीद…

 

अगर आप SBI खाताधारक हैं तो ये तरीका अपनाएं –

SBI की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉग इन करें.

“My Accounts & Profile” टैब पर क्लिक करें.

“Update KYC” ऑप्शन चुनें.

अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालें.

जिस खाते का KYC अपडेट करना है, उसे चुनें.

नई जानकारी भरें और ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें.

OTP डालें और सबमिट करें.

Jan Dhan Accountअगर दस्तावेज़ों में कोई बदलाव है, तो शाखा जाकर स्व-घोषणा पत्र (Annexure C) भी भरना होगा.

Related Articles

Back to top button