देश

Jammu – Kashmir News: माता वैष्णो देवी की सभी बुकिंग कैंसिल, जाने क्या रही बड़ी वजह?

Jammu – Kashmir News:     भारत देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है वैसे ही जम्मू -कश्मीर में लगातार बारिश से यात्रा मार्ग बाधित होने के कारण माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर की तीर्थयात्रा लगातार छठे दिन भी स्थगित रही। मंगलवार को बादल फटने और भूस्खलन की घटना में 34 लोगों की मौत हो गई थी।

Read More: IMD Press Conference Today: सितंबर महीने में भारत में होगी सबसे ज्यादा बारिश.. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट…

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जानकारी किया साझा

जानकारी के अनुसार श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने घोषणा की है कि हेलीकॉप्टर सेवाओं (कटरा से भवन), रोपवे (भवन से भैरों घाटी), होटलों और अन्य सेवाओं की सभी बुकिंग यात्रा स्थगित रहने तक 100% रिफंड के साथ रद्द कर दी गई हैं। एक्स पर एक पोस्ट में, श्राइन बोर्ड ने कहा कि तीर्थयात्री अपनी यात्रा रद्द करने का अनुरोध विस्तृत जानकारी के साथ refund@maavaishnodevi.net पर भेज सकते हैं।

Read More: IMD Press Conference Today: सितंबर महीने में भारत में होगी सबसे ज्यादा बारिश.. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट…

हेल्पलाइन नंबर 

बोर्ड ने आगे कहा कि जिन लोगों ने अपनी यात्रा पहले ही रद्द कर दी है, उन्हें 15 दिनों के भीतर बकाया रिफंड मिल जाएगा। यात्रा स्थगित होने तक रद्द की गई सभी बुकिंग पर 100% रिफंड दिया जाएगा। किसी भी प्रश्न के लिए, SMVDSB कॉल सेंटर @ 18001807212/ +91 9906019494 पर संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button