Jammu Kashmir Accident News: भीषण सड़क हादसा; CRPF की गाड़ी गहरी खाई में गिरी, 10 जवान थे सवार…

Jammu Kashmir Accident News: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के खानसाहिब में दूधपथरी के तंगनार इलाके में मंगलवार (29 अप्रैल) को सड़क हादसा हो गया. इसमें एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कम से कम आठ जवान और कश्मीर पुलिस के दो जवान समेत दस लोग घायल हो गए.
यह दुर्घटना मंगलवार (29 अप्रैल) दोपहर को हुई जब वाहन चालक एक तीखे मोड़ को पार नहीं कर सका और सड़क से उतर गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन दूधपथरी की ओर जा रहा था, तभी यह सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा.
सुरक्षा में तैनाती के लिए जा रहे थे जवान
पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और करीब दस घायल जवानों को नजदीकी चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया. ये जवान उन जवानों की जगह जा रहे थे, जिन्हें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद सुरक्षा के लिए इलाके में तैनात किया गया था.
Read more MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट का बढ़ा फैसला, ट्रांसफर और महंगाई भत्ता को लेकर की बड़ी घोषणा..
कई जवानों की हालत स्थिर
Jammu Kashmir Accident Newsबता दें कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार सुबह पर्यटकों के लिए 48 पर्यटन स्थलों को बंद करने का आदेश जारी किया था, जिनमें से दूधपथरी को बंद स्थलों में शामिल किया गया था. यह पर्यटक स्थल पुंछ के गली-मैदान इलाके के नजदीक स्थित है, जो घुसपैठ का एक प्रमुख मार्ग है. घायलों की स्थिति और दुर्घटना के कारणों के बारे में अंतिम जानकारी का इंतजार है, क्योंकि अधिकांश जवानों की हालत स्थिर बताई गई है.