देश

Jammu Kashmir: बड़ा हादसा, 700 फिट गहरी खाई में सेना का वाहन गिरने से 3 जवानों की मौत…

Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा में हादसा हो गया है। यहां सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 3 सैनिकों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बैटरी चश्मा के पास सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोग घायल हुए हैं।

 

दिसंबर 2024 में भी हुआ था इसी तरह का हादसा

 

जम्मू कश्मीर के पुंछ में दिसंबर 2024 में भी बड़ा हादसा हुआ था। पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन के बलनोई क्षेत्र में भारतीय सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था। इस घटना में 5 जवानों की मौत हो गई थी और 5 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, वाहन में कुल 10 जवान सवार थे।

 

पुंछ जिले के मेंढर सब-डिविजन के मानकोट सेक्टर स्थित बलनोई इलाके में एक भारतीय सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया था। सूत्रों के अनुसार, सेना के जवान वाहन में सवार होकर अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे, जब रास्ते में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया।

 

Read more Railway News: रेलयात्रियों के लिए Good News, फिर जम्मूतवी तक दौड़ेंगी 2 ट्रेनें… यहां जानें क्या रहेगा दोनों का आने जाने का समय….

 

Jammu Kashmir है कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से जम्मू कश्मीर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में इस तरह की घटना सामने आने के बाद एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। ये हादसा कैसे हुआ और हादसे के वक्त वाहन में कितने जवान थे, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। मौके पर बचाव दल पहुंचा हुआ है। देखना ये होगा कि वाहन और लोगों को लेकर क्या अपडेट सामने आता है।

Related Articles

Back to top button