देश

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी…

Jammu Kashmir पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने फैसला कर लिया है कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से साफ कर देना है। सुरक्षाबल लगातार पूरे प्रदेश में आतंकियों की खोज में तलाशी अभियान चला रहे हैं और एनकाउंटर में आतंकियों को ढ़ेर कर रहे हैं। अब गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है। आइए जानते हैं इस एनकाउंटर के बारे में सभी अपडेट्स।

 

त्राल इलाके में जारी है मुठभेड़

दरअसल, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के त्राल के नादिर गांव में हो रही है। ये इलाका दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अंतर्गत आता है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके में 02 से 03 आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है।

 

पुलिस ने जारी किया बयान

त्राल इलाके में त्राल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन की पुलिस ने भी बयान जारी किया है। पुलिस ने कहा- “अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की डिटेल्स जारी की जाएगी।”

 

Read more Health Tips: एक मुट्ठी भुना हुआ चना खाने से खून की कमी दूर से लेकर वजन घटाने तक शरीर को मिलते है 5 बड़े फायदे…

 

 

शोपियां में तीन आतंकी ढ़ेर

Jammu Kashmirइससे पहले मंगलवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। ये तीनों आतंकी लश्कर-तैयबा के थे। भारतीय सेना ने बताया है कि इन आतंकियों को ऑपरेशन केलर के तहत आतंकी संगठन के तीन सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को शोकल केलर, शोपियां के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद मुठभेड़ में तीन कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया गया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

Related Articles

Back to top button