देश

Jammu and Kashmir News: LoC पर घुसपैठ की साजिश नाकाम! सेना ने 5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर…

Jammu and Kashmir News भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान को घुटनों पर ला लिया है. मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में घुसपैठ की कोशिश की है. हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कोशिशों को नाकाम कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना द्वारा घुसपैठ की कोशिश की तो भारतीय सेना ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें 4-5 घुसपैठियों को मार गिराया. सेना ने बताया कि पुंछ जिले के कृष्णा घाटी इलाके में घुसपैठ की कोशिश की गई है.

 

मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों और घुसपैठियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी साइड को भारी नुकसान हुआ है. हाल के महीनों में यह पहली बार है जब सेना ने पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की पुष्टि की है. इस साल फरवरी की शुरुआत में कृष्णा घाटी सेक्टर में इसी तरह की क्रॉस-फायरिंग की घटनाएं सामने आई थीं.

भारतीय सेना ने कहा कि हमारी तरफ से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. पूरे दिन रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही और भारतीय सेना कृष्णा घाटी क्षेत्र में पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

 

ReadmoreChhaava On OTT; इस OTT प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?

 

पाकिस्तान सेना ने की गोलीबारी

 

Jammu and Kashmir Newsरक्षा प्रवक्ता ने कहा, 1 अप्रैल को एलओसी के पार पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ के कारण कृष्णा घाटी सेक्टर में एक माइन ब्लास्ट हुआ. इसके बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के गोलीबारी की गई और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. हमारे सैनिकों ने नियंत्रित और संतुलित तरीके से प्रभावी ढंग से जवाब दिया. स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button