जल्द लांच होगा Moto का जबरदस्त फ़ोन जिसमे मिलेंगे शानदार फीचर्स
जल्द लांच होगा Moto का जबरदस्त फ़ोन जिसमे मिलेंगे शानदार फीचर्स आइये आज हम आपको बताते है मोटो के इस शानदार स्मार्टफोन के बारे में जिसका नाम है Moto s50 Neo Smartphone के बारे में तो बने रहिये अंत तक-
जल्द लांच होगा Moto का जबरदस्त फ़ोन जिसमे मिलेंगे शानदार फीचर्स
Read Also: Hero की 80km के धासु माइलेज वाली Bike के सामने नहीं टिकेगी अपाचे,देखे इंजन क़्वालिटी
Moto s50 Neo Smartphone डिस्प्ले क़्वालिटी
इस मोबाइल फोन में हमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले देखने को मिलता है। और यह डिस्प्ले कवर्ड डिस्प्ले होने वाली है, और साथ ही 120hz रिफ्रेश रेट के साथ मोबाइल में टच रिस्पांस भी अच्छा देखने में मिलता है। टच रिस्पांस अच्छा होने के कारण यह फोन गेमिंग के लिए बहुत ही अच्छा हो जाता है, और एमोलेड स्क्रीन होने के कारण स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर इसकी डिस्प्ले पर होगा, जिससे यह फोन और भी बेहतर दिखेगा। और मोबाइल में 1600 नीड्स की पिक ब्राइटनेस होगी जिससे आपको सूर्य की रोशनी में भी दिखेगा।
Moto s50 Neo Smartphone प्रोसेसर क़्वालिटी
Moto s50 Neo Smartphone में हमें स्नैपड्रैगन 6S जैन 2 का प्रोसेसर देखने को मिलता है, और यह प्रोसेसर बहुत ही पावरफुल प्रोसीजर है, और मल्टीमीडिया के लिए 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी हुई है। और मोबाइल में 5000mah की पावरफुल बैटरी के साथ 30 वोट का फास्ट चार्जिंग भी दिया हुआ है, और साथ ही पीछे की तरफ मोबाइल में डुअल कैमरा दिया हुआ है। 50 मेगापिक्सल का सोनी का सबसे बेस्ट लेंस दिया हुआ है, और 8 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया हुआ है। आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है। कैमरे के मामले में फोन एक नंबर है।
जल्द लांच होगा Moto का जबरदस्त फ़ोन जिसमे मिलेंगे शानदार फीचर्स
Moto s50 Neo Smartphone RAM क़्वालिटी
Moto s50 Neo Smartphone तीन वेरिएंट में आने वाला है, जिसमे सबसे पहला वेरिएंट 8+ 256 जीबी, दूसरा वेरिएंट 12+ 256 जीबी और तीसरा 12+ 512 जीबी वाला होने वाला है। जिसकी कीमत चीन में पहला वेरिएंट की ₹16,000, दूसरा वेरिएंट की ₹18,400 हजार रुपए, तीसरा वेरिएंट की ₹21,800 के लगभग रखी गई है।
Moto s50 Neo Smartphone कलर कॉम्बिनेशन
Moto s50 Neo Smartphone इन तीनों वेरिएंट के साथ स्मार्टफोन के तीन कलर होने वाले हैं। ब्लैक, नीला और हर तीनों कलर में स्मार्टफोन बहुत ही खूबसूरत दिखता है। इस स्मार्टफोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा बहुत इंतजार करना पड़ेगा। और इसकी कीमत अभी फिक्स नहीं हुई है, लेकिन यह इंडिया में आने के बाद इसकी कीमत बहुत कम रहने वाली है।