जबरदस्त किस्मो के साथ भिंडी की खेती का नया और एडवांस तरीका सीखे
जबरदस्त किस्मो के साथ भिंडी की खेती का नया और एडवांस तरीका सीखे

जबरदस्त किस्मो के साथ भिंडी की खेती का नया और एडवांस तरीका सीखे आइये आज हम आपको बताते है भिंडी की खेती किस प्रकार की जाती है तो बने रहिये अंत तक बताते है भिंडी की नयी और उपजाऊ किस्मो के बारे में-
जबरदस्त किस्मो के साथ भिंडी की खेती का नया और एडवांस तरीका सीखे
किसान भाइयो हम आपको पहले नंबर पर राधिका एडवांटा गोल्डन सीड्स की जानकारी दे रहे है जो की एक एक हाइब्रिड किस्म भिंडी है और वही हम आपको बता दे की एडवांटा UPL का एक ब्रांड है वही हम आपको बता दे की इस किस्म की भिंडी की पहली तुड़ाई 45 से 50 दिन पर की जाती है और यह किस्म औसतन 5 से 6 महीने फल आराम से दे देती है वही हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की आप इस भिंडी किस्म की बिजाई जून जुलाई, नवंबर दिसंबर या फिर फरवरी मार्च में कर सकते हैं।
Read Also: 42km के जबरदस्त माइलेज के साथ Honda की क्रूजर बाइक ने मारी धमाकेदार एंट्री
- NS-862 (नामधारी सीड्स) भिंडी क़िस्म (NS-862 (Namdhari Seeds) Okra Variety)
सेकंड नंबर पर हम आपको NS-862 नामधारी सीड्स की एक हाइब्रिड किस्म के बारे में बताने जा रहे है जिसकी पहली तुड़ाई 55 से 60 दिन पर की जाती है वही भिंडी की खासियत यह भी है की यह किस्म 35 से 40 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार आराम से दे सकती है।
- रीता भिंडी किस्म (Rita Okra Variety)
थर्ड नंबर पर हम आपको रीता भिंडी किस्म के बारे में बताने जा रहे है जो की माहिको सीड्स द्वारा दी गई एक हाइब्रिड किस्म है जिसकी पहली तुड़ाई 45 से 50 दिन पर हो जाती है वही इस भिंडी की खासियत यह है की इस भिंडी किस्म को पीला मोजेक रोग और लीफ कर्ल वायरस रोग नहीं लगते और आप इस किस्म भिंडी की बिजाई अक्टूबर से लेकर मार्च तक कर सकते हैं
जबरदस्त किस्मो के साथ भिंडी की खेती का नया और एडवांस तरीका सीखे
- ADV-216 (अडवांटा सीड्स) भिंम (ADV-216 (Advanta Seeds) Bheem)
फोर्थ नंबर पर हम आपको ADV-216 अडवांटा सीड्स द्वारा दी गई भिंडी की हाइब्रिड किस्म के बारे में बताने जा रहे है जिसकी पहली तुड़ाई 40 से 45 दिन पर हो जाती है और इस किस्म भिंडी की बिजाई ग्रीष्मकालीन और बरसात के मौसम में की जाती है
- सिंघम भिंडी किस्म (Singham Okra Variety)
फिफ्थ नंबर पर हम आपको सिंघम नन्हेम्स सीड्स बासफ की एक हाइब्रिड भिंडी किस्म के बारे में बताने जा रहे है जिसकी बिजाई आप पुरे वर्ष भर कर सकते है।