अन्य खबरबिजनेस

ITR Refund Delay: ITR फाइलिंग के बाद रिफंड में हो रही है देरी? यहां जानें कैसे चेक करें रिफंड स्टेटस?

ITR Refund Delay आयकर रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख 16 सितंबर गुजर चुकी है. लाखों टैक्सपेयर्स अब बेसब्री से अपने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं. कई लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या बड़ी रकम का रिफंड, जैसे 50,000 रुपये से ज्यादा, मिलने में थोड़ा ज्यादा टाइम लगता है? आइए समझते हैं इसके पीछे की कहानी.

 

आयकर विभाग के नियमों के मुताबिक, रिफंड की रकम पर कोई सीमा तय नहीं है. चाहे आपका रिफंड 10,000 रुपये का हो, 1 लाख का हो या उससे भी ज्यादा, सभी को एक ही प्रक्रिया से बैंक अकाउंट में भेजा जाता है. हां, अगर राशि बड़ी है तो विभाग उसे थोड़ा और बारीकी से जांच सकता है, जिससे प्रोसेसिंग में कुछ देरी हो सकती है.

 

 

जल्दी ITR भरने वालों का फायदा

जो लोग समय से पहले, यानी आखिरी तारीख से हफ्तों पहले ITR भरते हैं, उन्हें रिफंड जल्दी मिलता है. कई मामलों में ई-वेरिफिकेशन कुछ ही घंटों में पूरा हो गया और उसी दिन रिफंड भी अकाउंट में आ गया.

लेकिन जिन्होंने 15 या 16 सितंबर को आखिरी दिन फाइल किया, उन्हें दिक्कतें आईं. पोर्टल पर ज़्यादा लोड होने के कारण वेरिफिकेशन में 24-48 घंटे लग गए और प्रोसेसिंग भी धीमी रही.

 

 

कितने टाइम में आता है रिफंड

आमतौर पर ITR ई-वेरिफिकेशन के 2 से 5 हफ्ते बाद रिफंड मिल जाता है. अगर आपकी रिटर्न सीधी-सादी है, जैसे केवल सैलरी इनकम और कुछ बेसिक डिडक्शन, तो पैसा जल्दी आ सकता है. लेकिन अगर आपके रिटर्न में बिजनेस इनकम, कैपिटल गेन या कई डिडक्शन शामिल हैं, तो जांच में समय लग सकता है और रिफंड देर से आ सकता है.

 

ये भी पढें- New GST Rates List 2025: 22 सितंबर से कम हो जाएगा LPG सिलेंडर के दाम? जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

 

जब आप अपनी रिटर्न को e-verify करते हैं, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उसे प्रोसेस करना शुरू कर देता है। ज्यादातर मामलों में रिफंड 2 से 5 हफ्तों में बैंक अकाउंट में आ जाता है। सिंपल रिटर्न का रिफंड जल्दी आ जाता है। यह एक हफ्ते के अंदर ही आ जाता है। लेकिन अगर जानकारी में कोई गड़बड़ है या रिफंड की रकम ज्यादा है तो इसमें ज्यादा समय लग सकता है।

कैसे चेक करें रिफंड स्टेटस?

आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर अपना रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए इनकम टैक्स की वेबसाइट पर पहले लॉग इन करना होगा। इसका पासवर्ड आपको पता होना चाहिए। अगर आपने किसी सीए या किसी और की मदद से रिटर्न फाइल करवाई है और आपको पासवर्ड नहीं पता तो उस शख्स से पासवर्ड ले लें। रिफंड स्टेटस इस प्रकार चेक करें:

  • इनकम टैक्स की वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं और अपने PAN और पासवर्ड से लॉग इन करें। आपका PAN कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। अगर नहीं है, तो आपको साइट पर ‘Link Now’ बटन पर क्लिक करके इसे लिंक करना होगा।
  • इसके बाद टॉप मेनू से Services पर क्लिक करें और Know your Refund Status चुनें।
  • अब e-File टैब पर जाएं और Income Tax Returns टैब पर क्लिक करें और View Filed Returns ऑप्शन चुनें।
  • आपकी रिफंड स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

क्यों लेट होता है रिफंड?

कई कारणों से आपका रिफंड अटक सकता है, जैसे-

PAN, आधार या बैंक डिटेल्स में गलती

बैंक अकाउंट प्री-वैलिडेट न होना

गलत IFSC कोड या बंद अकाउंट

TDS डेटा में गड़बड़ी

या फिर रिटर्न विभाग द्वारा स्क्रूटनी में डाल दिया गया हो

रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें?

आप आसानी से अपना रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए Income tax के पेज पर लॉग-इन करें. फिर e-File टैब→ View Filed Returns पर जाएं. वहां आपके संबंधित असेसमेंट ईयर का रिफंड स्टेटस साफ दिखाई देगा.

 

घबराने की जरूरत नहीं

ITR Refund Delayबड़ी रकम का रिफंड मिलने में कोई दिक्कत नहीं होती. बस कभी-कभी प्रोसेसिंग में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है. अगर आपकी डिटेल्स सही हैं और PAN-आधार लिंक है, तो परेशान होने की जरूरत नहींं है और हां, अगर आप जल्दी रिफंड चाहते हैं, तो अगली बार ITR आखिरी दिन का इंतजार किए बिना पहले ही फाइल करें.

Related Articles

Back to top button