स्वास्थ्य

घर में ये पौधा लगाना है बेहद शुभ मन जाता है,कई बीमारियों का रामबाण इलाज है,जाने पूरी जानकारी

घर में ये पौधा लगाना है बेहद शुभ मन जाता है

घर में ये पौधा लगाना है बेहद शुभ मन जाता है,कई बीमारियों का रामबाण इलाज है,जाने पूरी जानकारी आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

घर में ये पौधा लगाना है बेहद शुभ मन जाता है,कई बीमारियों का रामबाण इलाज है,जाने पूरी जानकारी

Read Also: सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है ये हरे कलर की दिखने वाली चीज़,जाने पूरी जानकारी

माली रमेश कुमार ने बताया कि गार्डन या घर आंगन में चंपा का पौधा लगाया जा सकता है . यह वातावरण को शुद्ध बना देता है. सबसे पहले मिट्टी को तैयार करने के लिए खाद मिलाई जाती है. इसे गमले व मिट्टी दोनों तरीके से लगाया जा सकता है. मिट्टी में लगाने के लिए सबसे पहले दो से तीन मीटर तक का गड्ढा खोद लेते है.

फिर चंपा के पौधे का रोपण के साथ ही उसमें खाद वाली मिट्टी मिलाकर पानी देते हैं. गमले में लगाने पर जल निकासी के लिए छेद कर लेना चाहिए. बरसात के मौसम में चंपा के पौधे में दिन में एक बार ही पानी डालना चाहिए. चंपा को कटिंग से भी लगाया जा सकता है.

आयुर्वेदिक डॉक्टर पिंटू भारतीय ने बताया कि चम्पा में कई औषधीय गुण मौजूद हैं. इसका रस पथरी के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. साथ ही मूत्र रोग में भी चंपा फायदेमंद होती है.

घर में ये पौधा लगाना है बेहद शुभ मन जाता है,कई बीमारियों का रामबाण इलाज है,जाने पूरी जानकारी

मुख्य रूप से सिर दर्द में चम्पा फूल के इस्तेमाल से काफी राहत मिलता है. चंपा फूल के तेल को सिर पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है. चम्पा की छाल चूना शहद में मिलाकर चाटने से सूखी खांसी खत्म हो जाती है. यह बुखार में भी बहुत फायदेमंद होती है. इसके रस से बुखार में आराम मिलता है

Related Articles

Back to top button