शिक्षा

इस University से कर ले बीटेक मिलेगा ऐसा पैकेज की ज़िन्दगी मौज से काटेंगी,जाने

इस University से कर ले बीटेक मिलेगा ऐसा पैकेज की ज़िन्दगी मौज से काटेंगी

इस University से कर ले बीटेक मिलेगा ऐसा पैकेज की ज़िन्दगी मौज से काटेंगी,जाने प्लेसमेंट में 94% ग्रेजुएट्स को उनकी पसंद के क्षेत्र और रोल में नौकरी आसानी से मिल जाती है आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

इस University से कर ले बीटेक मिलेगा ऐसा पैकेज की ज़िन्दगी मौज से काटेंगी,जाने

Read Also: पनीर की सब्जी को भी फेल कर दिया ये हरे रंग के फल की चटनी ने,जाने स्वादिष्ट चटनी की रेसिपी

BTech Courses: इन 5 फील्ड्स में होता है बीटेक

एनआईआईटी यूनिवर्सिटी, नीमराना में टेक इंडस्ट्री के मौजूदा ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए 5 ब्रांच में बीटेक करवाया जाता है-

1- बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (B.Tech. in Computer Science and Engineering)

2- बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी (B.Tech. in Biotechnology)

3- बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी (B.Tech. in Cyber Security)

4- बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (B.Tech. in Artificial Intelligence & Data Science)

5- बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (B.Tech. in Electronics and Communication Engineering)

Top BTech Branches: स्टूडेंट्स के बीच कौन सा बीटेक ब्रांच सबसे ज्यादा पॉपुलर है

हर दिन बदलती टेक्नोलॉजी और विभिन्न इंडस्ट्रीज में डेटा ड्रिवेन डिसीजन मेकिंग के बढ़ने से ज्यादातर स्टूडेंट्स एआई एंड डेटा साइंस में बीटेक को प्राथमिकता दे रहे हैं. मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बढ़ते जॉब ऑप्शंस की वजह से स्टूडेंट्स को यह क्षेत्र रोचक लग रहा है. इनके सिलेबस में थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल को भी प्रायोरिटी दी जाती है. वहीं, बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में सबसे कम एडमिशन हो रहे हैं.

NIIT University Scholarship: स्कॉलरशिप मिलने पर कम हो जाती है फीस

एनआईआईटी यूनिवर्सिटी का स्कॉलरशिप प्रोग्राम जबरदस्त है. 10वीं, 12वीं रिजल्ट और एंट्रेंस एग्जाम में परफॉर्मेंस के आधार पर NIIT University की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इसके तहत ट्यूशन फीस में छूट मिलती है. इसके अलावा 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपये सालाना तक के कई मेरिट स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी ऑफर किए जाते हैं और JEE मेन के टॉप परफॉर्मर की ट्यूशन फीस माफ कर दी जाती है. इसे जारी रखने के लिए पूरे प्रोग्राम में कम सम कम 7.5 AGPA/CGPA हासिल करना जरूरी है.

इस University से कर ले बीटेक मिलेगा ऐसा पैकेज की ज़िन्दगी मौज से काटेंगी,जाने

NIIT University Package: बीटेक के बाद लाखों का पैकेज

एनआईआईटी यूनिवर्सिटी की स्थापना 2009 में हुई थी. तब से ही यहां 100 फीसदी प्लेसमेंट का दावा किया जा रहा है. इनके कैंपस प्लेसमेंट में 94% ग्रेजुएट्स को उनकी पसंद के क्षेत्र और रोल में नौकरी आसानी से मिल जाती है. साल 2023 में ज्यादातर ग्रेजुएट्स को Cisco, Morgan Stanley और PWC जैसी टॉप ग्लोबल कंपनियों में प्लेसमेंट मिला था. इसमें सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज 44.27 लाख रुपये सालाना तक मिला था

Related Articles

Back to top button