IRCTC : IRCTC का बड़ा अपडेट, क्या तत्काल टिकट बुकिंग का बदला समय.. रेलवे ने जारी किया बयान

IRCTC : भारत में ट्रेन से रोजाना करोड़ो लोग सफर करते हैं, ऐसे में रेलवे जो है अक्सर यात्रियों की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए बदलाव करता रहता है। वैसे ही पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर रेलवे से जुड़ा एक दावा शेयर किया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुक करने का समय बदल दिया गया है।
इस पर सवाल यह उठता है कि
क्या सच में AC और नॉन AC दोनों ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुक करने का समय बदला है? क्या IRCTC ने सच में ऐसा कोई ऐलान किया है? अगर आप भी इस दावे की सच्चाई जानना चाहते हैं, तो रेलवे ने इसकी सच्चाई बताते हुए बयान जारी किया है। पोस्ट ये भी कहा गया कि 15 अप्रैल 2025 से रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग प्रीमियम तत्काल टिकट का समय अलग-अलग किया जा रहा है। आपको बता दें कि AC क्लास (2A/3A/CC/EC/3E) के लिए सुबह 10:00 बजे से और नॉन-एसी क्लास (SL/FC/2S) के लिए सुबह 11:00 बजे से टिकट बुक किया जा सकता है। वहीं, फर्स्ट एसी में तत्काल की सुविधा नहीं मिलती है।

रेलवे ने दिया बयान
IRCTC ने कहा कि ‘तत्काल टिकट बुकिंग के समय में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। आगे कहा गया कि सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग समय के बारे में कहा जा रहा है। IRCTC ने ये भी साफ कर दिया कि एजेंटों के लिए बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।



