अन्य खबर

IRCTC: रेल्वे यात्रियों की हुयी मौज , भारतीय रेलवे की ओर से सस्ता टूर पैकेज ऑफर.

 IRCTC:   भारतीय रेलवे ने सस्ता टूर पैकेज पेश किया है  अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे के खास पैकेज का मजा उठा सकते हैं।जो कम कीमत में वैष्णो देवी घूमने के लिए बेस्ट है। ये पूरा पैकेज पॉकेट फ्रेंडली है जो सभी कैटेगरी के लोग के लिए खुशी की बात है।

भारतीय रेल्वे वैष्णो देवी टूर पैकेज

भारतीय रेलवे का बजट फ्रेंडली टूर पैकेज IRCTC की वेबसाइट पर NDR01 कोड के साथ लिस्टेड है। ये सफर 13 अगस्त से शुरू होना है। दिल्ली से वैष्णो देवी जाने की यात्रा शुरू होगी। आप कटरा या जम्मू उतर सकते हैं। ये वैष्णो देवी टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात के साथ है।

माता रानी वैष्णो देवी पैकेज कीमत 

रेलवे का वैष्णो देवी टूर पैकेज 6795 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। इसके साथ आपको कैब सर्विस के अलावा होटल में रहने की सुविधा, सुबह का नाश्ता और रात का खाना खिलाया जाता है। होटल में रूम शेयरिंग के हिसाब से पैकेज की कीमत अलग-अलग है।

भारतीय रेलवे की ओर से कितने रुपये में रहना, आना, जाना और खाने के साथ टिकट का किराया कितने रुपये तक का दिया जा रहा है। देखिये लिस्ट

OccupancyPrice (Per Person)
सिंगल10395 रुपये
डबल7855 रुपये
ट्रिपल6795 रुपये
बच्चा (05-11 वर्ष) बिस्तर6160 रुपये
बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बिस्तर5145 रुपये

वन्दे भारत ट्रेन वैष्णो देवी टूर पैकेज

IRCTC ओर से 15 अगस्त को भी  वंदे भारत एक्सप्रेस  ट्रेन चलाई जाएगी,  यह  दिल्ली से कटरा तक का सफर रहेगा। जिसकी पैकेज की शुरुआती कम कीमत 7290 रुपये है। ये टूर पैकेज 1 रात और दो दिन का है। इस पैकेज में भी रहना, खाना, आना-जाना शामिल है।

Related Articles

Back to top button