बिजनेस

IPO Next Week: धमाकेदार होगा अगला हफ्ता, 10 IPO होगा लॉन्च… निवेशकों को मिलेगा शानदार मौका …

IPO Next Week एक ओर मानसून काफी बेहतर देखने को मिल रहा है. पूरे देश में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार का मानसून भी पैसों की बारिश से सराबोर होता हुआ दिखाई दे रहा है. बीते कुछ हफ्तों से कंपनियों के आईपीओ लगातार देखने को मिल रहे हैं. अगले हफ्ता भी आईपीओ के लिहाज से काफी अच्छा रहने वाला है. करीब 10 कंपनियों के आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक देने वाले हैं. इसका मतलब है कि निवेशकों के पास निवेश करने का भरपूर मौका मिलेगा

मेनबोर्ड स्पेस में, एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ सोमवार, 21 जुलाई, 2025 को एक्सचेंजों पर डेब्यू करने वाला है. इंडिक्यूब स्पेस आईपीओ और जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ बुधवार, 23 जुलाई, 2025 को लॉन्च होने वाले हैं. ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ गुरुवार, 24 जुलाई, 2025 को डी-स्ट्रीट पर आने की उम्मीद है, जबकि शांति गोल्ड इंटरनेशनल आईपीओ शुक्रवार, 25 जुलाई, 2025 को शुरू होगा.

अगला सप्ताह एसएमई प्लेटफॉर्म्स पर गतिविधियों का दौर लेकर आएगा, जहां पांच कंपनियां अपनी शुरुआत करेंगी. सैवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स और स्वास्तिका कैसल सोमवार, 21 जुलाई, 2025 को खुलने वाली हैं. मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स मंगलवार, 22 जुलाई, 2025 को खुलेगा, जबकि टीएससी इंडिया बुधवार, 23 जुलाई, 2025 को लॉन्च होगा, और पटेल केम स्पेशलिटीज़ शुक्रवार, 25 जुलाई, 2025 को प्राथमिक बाज़ार में प्रवेश करेगी. स्पनवेब नॉनवॉवन और मोनिका अल्कोबेव के क्रमशः 21 जुलाई और 23 जुलाई को बीएसई एसएमई और एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करने की उम्मीद है. आइए आपको भी इन आईपीओ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

इन कंपनियों के आने वाले हैं आईपीओ

इंडिक्यूब स्पेसेज आईपीओ : आईपीओ का साइज 700 करोड़ है, जिसमें 650 करोड़ रुपए का नया इश्यू और ओएफस की हिस्सेदारी 50 करोड़ रुपए की है. इंडिक्यूब स्पेसेज आईपीओ का प्राइस बैंड 225 से 237 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के बीच निर्धारित किया गया है, जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपए है.

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ : आईपीओ का साइज 460 करोड़ रुपए है, जिसमें 400 करोड़ का नया इश्यू और 60 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी ओएफएस की है. जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 225 से 237 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के बीच निर्धारित किया गया है, जिसकी फेस वैल्यू 2 रुपए है.

ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ : आरएचपी के अनुसार, ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ में 759.60 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे. ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ का प्राइस बैंड कुछ ही दिनों में घोषित होने की संभावना है. इस इश्यू के प्रमुख प्रबंधक जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं, और रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है.

शांति गोल्ड इंटरनेशनल आईपीओ : आरएचपी के अनुसार, शांति गोल्ड इंटरनेशनल आईपीओ में 1,80,96,000 इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है. इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) घटक नहीं है. शांति गोल्ड इंटरनेशनल आईपीओ का मूल्य बैंड कुछ ही दिनों में घोषित होने की संभावना है. चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, शांति गोल्ड इंटरनेशनल आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य करता है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के रजिस्ट्रार के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है.

सैवी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स आईपीओ : रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित सैवी इन्फ्रा, 69.98 करोड़ रुपए का आईपीओ लॉन्च कर रही है. यह ऑफर 21 जुलाई से 23 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी, जिसका प्राइस बैंड 114 से 120 रुपए के बीच निर्धारित किया गया है.

स्वास्तिक कास्टल आईपीओ : इंजीनियरिंग पार्ट्स मेकर स्वास्तिक कास्टल 65 रुपए प्रति शेयर के प्राइस पर 14.07 करोड़ रुपए का आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह 21.64 लाख से अधिक शेयरों वाला एक नया इश्यू होगा. होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, स्वास्तिक कास्टल आईपीओ के लिए लीड मैनेजर के रूप में कार्य करेगा. स्वास्तिक कास्टल लिमिटेड एल्युमीनियम कास्टिंग उद्योग से संबंधित है.

मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स आईपीओ : कंपनी 22 जुलाई को अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें एक बिल्कुल नए इश्यू के माध्यम से 93.75 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 237 से 250 रुपए के बीच है.

टीएससी इंडिया आईपीओ : टेक और सर्टिफिकेशन सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी, टीएससी इंडिया, 68 से 70 रुपए के प्राइस बैंड के साथ 25.89 रुपए करोड़ का आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है. टीएससी इंडिया लिमिटेड एक ट्रैवल मैनेजमेंट फर्म है जो अपने ग्राहकों को हवाई टिकटिंग सर्विस देती है.

पटेल केम स्पेशलिटीज आईपीओ : कंपनी 25 जुलाई को अपना 58.80 करोड़ रुपए का आईपीओ लॉन्च करने और 29 जुलाई को समाप्त होने के लिए तैयार है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 82 से 84 रुपए के बीच है. पटेल केम स्पेशलिटीज लिमिटेड (पीसीएसएल) फार्मास्युटिकल एक्सीपिएंट्स और स्पेशल कैमिकल के उत्पादन और निर्यात में विशेषज्ञता रखती है.

 

 

Read more मां बनने के बाद नहीं मिलता काम’, अनीता हसनंदानी ने बताया TV इंडस्ट्री का सच,

 

 

IPO Next Weekप्रॉपशेयर टाइटैनिया आईपीओ : प्रॉपशेयर टाइटैनिया, प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) की दूसरी योजना, 21 जुलाई को अपना 473 करोड़ रुपए का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च करेगी. 25 जुलाई को बंद होने वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 10-10.6 लाख रुपए तय किया गया

Related Articles

Back to top button