
IPO News ऐप-आधारित ब्यूटी और होम सर्विसेस प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी ने अपने बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की शुरुआत बुधवार यानी 10 सितंबर से हो रही है। अगर आप भी आईपीओ के जरिये कमाई करने में रुचि रखते हैं तो आज से बोली लगा सकते हैं। अर्बन कंपनी का आईपीओ 12 सितंबर 2025 तक चलेगा। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने इससे पहले एंकर निवेशकों से ₹854 करोड़ जुटा लिए हैं। इस एंकर राउंड में कई प्रमुख घरेलू और विदेशी निवेशकों ने हिस्सा लिया, जिससे कंपनी में उनका भरोसा साफ नजर आता है।
एंकर निवेशकों में हैं ये बड़े नाम
बीएसई की वेबसाइट पर जारी सर्कुलर के मुताबिक, इस एंकर राउंड में कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें Government Pension Fund Global, Nomura Funds, Fidelity Funds और Florida Retirement System जैसे विदेशी संस्थान हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एसबीआई एमएफ और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। कंपनी ने इन निवेशकों को ₹103 प्रति शेयर की कीमत पर कुल 8.29 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।
आईपीओ को जान लीजिए
अर्बन कंपनी के आईपीओ प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तक है। कंपनी वैल्यूएशन ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹14,790 करोड़ है। इसके आईपीओ का साइज ₹1,900 करोड़ (जिसमें ₹472 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹1,428 करोड़ का OFS शामिल) है। निवेशक 145 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आईपीओ के जरिए Accel India और Elevation Capital जैसे मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2025 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे।
फंड्स का इस्तेमाल और कंपनी का भविष्य
कंपनी फ्रेश इश्यू से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल अपनी नई टेक्नोलॉजी, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑफिस किराए और मार्केटिंग के लिए करेगी। गुरुग्राम स्थित यह कंपनी भारत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी अपनी सेवाएं देती है। अर्बन कंपनी एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो घरों से जुड़ी सेवाएं जैसे क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रीशियन, पेस्ट कंट्रोल, अप्लायंस रिपेयर और ब्यूटी से जुड़ी सेवाएं जैसे स्किनकेयर, हेयर ग्रूमिंग और मसाज थेरेपी देती है। ये सभी सेवाएं प्रशिक्षित स्वतंत्र प्रोफेशनल्स द्वारा दी जाती हैं।
कितना चल रहा GMP
ग्रे मार्केट में अर्बन कंपनी के IPO को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। 9 सितंबर को दोपहर 1:33 बजे तक, इसके शेयर ₹103 के ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹34 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे।
IPO Newsमाना जा रहा है कि इसका शेयर संभावित लगभग 33.01% लिस्टिंग गेन दे सकता है। अनुमान है कि हर लॉट पर अनुमानित ₹4,930 का लाभ हो सकता है।