"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – IPO Market News: इन 4 IPO ग्रे मार्केट में मचा रहे धूम, 81% तक दे रहा है रिटर्न...
बिजनेस

IPO Market News: इन 4 IPO ग्रे मार्केट में मचा रहे धूम, 81% तक दे रहा है रिटर्न…

IPO Market News : अगर आप आईपीओ में पैसा लगाना पसंद करते हैं, तो इस हफ्ते आपके लिए बढ़िया मौके हैं। 4 ऐसे आईपीओ इस समय सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हैं, जिनमें अच्छा-खासा GMP देखने को मिल रहा है। इनमें एक मेनबोर्ड और तीन एसएमई आईपीओ शामिल हैं। मेनबोर्ड आईपीओ Stallion India का है। वहीं, एसएमई आईपीओ Landmark Immigration, Rikhav Securities और Kabra Jewels के हैं। आइए इन आईपीओ से जुड़ी डिटेल्स जानते हैं।

 

Rikhav Securities IPO

यह 88.32 करोड़ रुपये का एक एसएमई आईपीओ है। यह आईपीओ 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 17 जनवरी को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 20 जनवरी और लिस्टिंग 22 जनवरी को हो सकती है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 86 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर 81.40 फीसदी के प्रीमियम के साथ 156 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यह आईपीओ अब तक 8.47 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

 

Kabra Jewels IPO

यह 40 करोड़ रुपये का एक एसएमई आईपीओ है। यह आईपीओ 15 जनवरी को खुला था और 17 जनवरी को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 20 जनवरी को और लिस्टिंग 22 जनवरी को हो सकती है। इस आईपीओ में एक लॉट 1000 शेयरों का है। यह आईपीओ अब तक 12.52 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 128 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह इस शेयर की लिस्टिंग 70.31 फीसदी के प्रीमियम के साथ 218 रुपये पर हो सकती है।

 

Stallion India IPO

यह 199.45 करोड़ रुपये का एक मेनबोर्ड आईपीओ है। यह आईपीओ 16 जनवरी यानी आज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 20 जनवरी को बंद होगा। 21 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 23 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयर की लिस्टिंग होगी। इस आईपीओ में एक लॉट 165 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 90 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 48 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह यह शेयर 53.33 फीसदी के प्रीमियम के साथ 138 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

 

Read more Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम के स्क्वाड का ऐलान, इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी?

 

Landmark Immigration IPO

IPO Market Newsयह 40.32 करोड़ रुपये का एक एसएमई आईपीओ है। यह आईपीओ आज 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जनवरी को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 21 जनवरी को होगा और 23 जनवरी को शेयर की लिस्टिंग हो सकती है। इस आईपीओ में एक लॉट 1600 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 72 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर 20.83 फीसदी के प्रीमियम के साथ 87 रुपये पर लिस्ट हो सकता है

Related Articles

Back to top button