बिजनेस

IPO Calender: अगले हफ्ते बाजार में आएगी 4 नए IPO, 5 की होगी लिस्टिंग, जानें GMP और प्राइस बैंड….

IPO Calender आने वाले कारोबारी सप्ताह में एसएमई कैटेगरी के 4 IPO मार्केट में दस्तक देंगे और 5 आईपीओ की लिस्टिंग होनी है. आइए हम आपको उन आईपीओ के बारे में बताते हैं, जो कि आगामी सप्ताह में शेयर बाजार में एंट्री लेंगे.

 

Desco Infratech Limited

कंपनी आईपीओ के जरिए 30.75 करोड़ रुपये है जुटा चाहती है. यह आईपीओ मार्केट में 24 मार्च को ओपन होगा और 26 मार्च तक निवेशक इसमें बोली लगा सकेंगे. यह एक एसएमई कैटेगरी का आईपीओ होगा. इसमें मिनिमम निवेश 1.5 लाख रुपये का होगा.

Shri Ahimsa Naturals Limited

Shri Ahimsa Naturals Limited आईपीओ का इश्यू साइज 73.81 करोड़ रुपये है. इस IPO में 25 मार्च से बोली लगा सकते हैं और 27 मार्च तक इस आईपीओ में निवेश किया जा सकता है. Ahimsa Naturals के आईपीओ की लिस्टिंग 2 अप्रैल होगी.

 

ATC Energies सिस्टम लिमिटेड

ATC Energies कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 63.76 करोड़ रुपये है. यह IPO भी सब्सक्रिप्शन के लिए 25 मार्च को ओपन होगा और इसमें 27 मार्च तक बोली लगाई जा सकती है. इस आईपीओ में मिनिमम निवेश 1,41,600 रुपये करना होगा.

 

Read more Naxalites Surrender Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एक साथ 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 नक्सलियों के ऊपर 11 लाख रुपये का था इनाम…

 

 

Identixweb Limited

IPO CalenderIdentixweb Limited का आईपीओ मार्केट में 26 मार्च को खुलेगा और इस IPO में 28 मार्च तक बोली लगाई जा सकती है. कंपनी का लक्ष्य इश्यू के जरिए 16.63 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें 1.08 लाख रुपये का मिनिमम निवेश है.

Related Articles

Back to top button