बिजनेस

IPO: IPO का मेगा वीक; आज खुलेंगे 2 नए पब्लिक इश्यू, 7 कंपनियां की होंगी लिस्टिंग

IPO भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते IPO का जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। पिछले कुछ हफ्तों में बड़े-बड़े पब्लिक इश्यू के बाद अब प्राइमरी मार्केट थोड़ा शांत जरूर है, लेकिन निवेशकों के लिए कमाई के कई सुनहरे मौके इस हफ्ते भी मौजूद रहेंगे। खासकर इसलिए क्योंकि इस हफ्ते दो नए IPO खुल रहे हैं, जबकि PhysicsWallah सहित 7 कंपनियां स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं। ये लिस्टिंग्स मार्केट की धारणा को नए लेवल पर ले जा सकती हैं।

 

17 नवंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में केवल दो IPO ही खुले रहेंगे। 19 नवंबर को खुलने वाला पहला IPO है Excelsoft Technologies, जो लर्निंग और असेसमेंट मार्केट में काम करने वाली SaaS कंपनी है। कंपनी 500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की प्लानिंग में है, जिसमें 180 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 320 करोड़ का OFS शामिल है। प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यह इश्यू निवेशकों के बीच अच्छी चर्चा बना रहा है, खासकर SaaS सेक्टर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए।

 

SME सेगमेंट में, इंदौर की इंजीनियरिंग कंपनी Gallard Steel 37.5 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पब्लिक इश्यू लेकर आई है। इसके शेयर की कीमत 142-150 रुपय प्रति शेयर तय की गई है। कंपनी की मजबूत फाइनेंशियल स्थिति और सेक्टर की ग्रोथ संभावनाओं को देखते हुए SME निवेशकों की नजर इस इश्यू पर टिकी हुई है।

 

Fujiyama और Capillary IPO बंद होने की कगार पर

इस बीच, Fujiyama Power Systems का 828 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 17 नवंबर को बंद हो गया। दो दिनों में इसे 40% सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, Capillary Technologies India का IPO 18 नवंबर को बंद होगा, जिसे पहले ही दिन 28% सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

 

7 कंपनियां करेंगी मार्केट में एंट्री

सबसे ज्यादा उत्साह बाजार में होने वाली लिस्टिंग्स को लेकर है। इस हफ्ते 7 नई कंपनियां शेयर बाजार में प्रवेश करेंगी। PhysicsWallah सबसे ज्यादा चर्चा में है, जो 18 नवंबर को लिस्ट होगी। इसके साथ ही, Emmvee Photovoltaic Power भी उसी दिन डेब्यू करेगी। दोनों को क्रमशः 1.81 गुना और 0.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा, 19 नवंबर को Tenneco Clean Air India की लिस्टिंग होगी, जिसका IPO रिकॉर्डतोड़ 58.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था और 20 नवंबर से Fujiyama Power Systems, और 21 नवंबर से Capillary Technologies के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू होगी। SME प्लेटफॉर्म पर Workmates Core2Cloud Solutions और Mahamaya Lifesciences भी 18 नवंबर को लिस्ट होंगी।

 

Read more SBI and HDFC Bank Alert: आज SBI और HDFC Bank की सेवाएं रहेंगी बाधित, ग्राहकों को मिलेगी परेशानी

 

 

ग्रे मार्केट में क्या है हाल?

IPOग्रे मार्केट में सबसे बेहतर प्रदर्शन Tenneco Clean Air कर रहा है, जिसके शेयर 25% से ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। वहीं, PhysicsWallah और Capillary 5%-8% प्रीमियम पर दिखे हैं।

Related Articles

Back to top button