बिजनेस

IPO 2023: ये 5 बड़ी कंपनियां ला रही IPO..मिलेगा बंपर कमाई का मौका

Upcoming IPO 2023 नई दिल्ली। IPO शेयर बाजार में कमाई का एक शानदार मौका लाते हैं। इसमें आपके हाथ अगर अच्छे शेयर लग गए तो बहुत कम समय में ही आप पर धनवर्षा हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में शेयर मार्केट में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो यह साल आपको बंपर मुनाफा कमा के दे सकता है। आईपीओ ने निवेशकों को मोटा फायदा कराया है। आईपीओ के जरिए आप अपने पैसे को कुछ ही दिनों में दोगुना कर सकते हैं।

Upcoming IPO 2023: इस साल ये बड़ी कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही –

ओयो (Oyo IPO)

इस साल ओयो अपना आईपीओ लाने का प्लान बना रही है। कंपनी के बिजनेस की बात करें, तो इस समय ओयो के अंतर्गत करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा होटल चल रहे हैं। यह होटल 35 देशों में 40 से भी ज्यादा उत्पादों के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं

बायजू (Byju’s IPO)

बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा देने वाली कंपनी भी मार्केट में लिस्टिंग की योजन बना रहे हैं। कंपनी के पास में इस समय 5 करोड़ से भी ज्यादा स्टूडेंट हैं। यह इस साल के सबसे बड़े आईपीओ में से एक हो सकता है।

गो फर्स्ट (Go first IPO)

इसके अलावा घरेलू एयरलाइन भी अपना आईपीओ लेकर आने का प्लान बना रही है। कंपनी आईपीओ के माध्यम से करीब 3600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है। इस समय कंपनी के पास करीब 57 विमान है।

Read more:पूर्व क्रिकेटर को हार्दिक पंड्या में दिखाई दी धोनी की झलक.

स्विगी (Swiggy IPO)

जोमैटो के बाद स्विगी भी आईपीओ लाने का प्लान बना रही है। कंपनी का इस समय500 से ज्यादा शहरों में कारोबार है। कंपनी के पास इस समय 1.50 लाख रेस्टोरेंट जुड़े हुए हैं। पिछले 3 सालों में कंपनी के राजस्व में बंपर इजाफा हुआ है।

मामाअर्थ (Mamaearth IPO)

ब्यूटी ब्रांड मामाअर्थ भी बाजार में लिस्टिंग की योजना बना रही है। इसका आईपीओ भी इस साल आ सकता है। कंपनी ने पिछले 3 सालों में 105 फीसदी सीजीआर का इजाफा किया है।

Related Articles

Back to top button