खेल

IPL 2024: आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस का धमाकेदार बल्लेबाज हुआ हादसे का शिकार, टीम को लगा बड़ा झटका

IPL 2024: आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस का धमाकेदार बल्लेबाज हुआ हादसे का शिकार, टीम को लगा बड़ा झटका

IPL 2024: आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस का धमाकेदार बल्लेबाज हुआ हादसे का शिकार, टीम को लगा बड़ा झटका। आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी रॉबिन मिंज (Robin Minz) का एक्सीडेंट हो गया है। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 3.60 करोड़ रुपये में बिकने वाले रॉबिन मिंज सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। ऐसे में  आईपीएल 2024 से पहले नए खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो जाना गुजरात के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है.

IPL 2024: आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस का धमाकेदार बल्लेबाज हुआ हादसे का शिकार, टीम को लगा बड़ा झटका

रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट झारखंड में सुपरबाइक से हुआ है। उनकी बाइक की किसी और बाइक के टक्कर हो गई। इसी दौरान मिंज ने बाइक पर से कंट्रोल खो दिया और हादसे का शिकार हो गए। मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज ने बेटे के घायल होने की घटना की पुष्टि की है।
गुजरात ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में रॉबिन को खरीदने के लिए 3.6 करोड़ रूपये मोटी रकम खर्च की थी। उन्हें गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद से लड़कर खरीदा था। रॉबिन आईपीएल में बिकने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी बने थे। आईपीएल 2024 से पहले नए खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो जाना गुजरात के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है.

IPL 2024: आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस का धमाकेदार बल्लेबाज हुआ हादसे का शिकार, टीम को लगा बड़ा झटका

बता दें कि झारखंड के लिए खेलने वाले  विकेटकीपर बैटर रॉबिन को ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है. 21 वर्षीय रॉबिन अभी अपने करियर की शुरुआत में ही हैं और उन्हें एक्सीडेंट का सामना करना पड़ गया. अब आईपीएल की शुरुआत में एक महीने से भी कम का वक़्त बाकी रह गया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या रॉबिन एक्सीडेंट के बाद अपना पहला सीज़न पाते या नहीं.

Related Articles

Back to top button