खेल

IPL Ban on Bangladesh: मुस्ताफिजुर रहमान को हटाने के बाद बांग्लादेश का बड़ा फैसला, IPL के टेलीकास्ट को अनिश्चितकाल के लिए किया बैन

IPL Ban on Bangladesh BCCI ने हाल ही में IPL फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया। इसके तुरंत बाद KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे नाराज होकर बांग्लादेश ने अब बड़ा कदम उठाया है। बांग्लादेश ने दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के टेलीकास्ट पर अनिश्चितकाल के लिए बैन लगा दिया है। इससे बांग्लादेश में मौजूद उन क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है, जो IPL के दीवाने हैं। KKR ने पिछले महीने अबूधाबी में हुए मिनी ऑक्शन में मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।

 

मंत्रालय ने टीवी चैनलों को दिया आदेश

बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 5 जनवरी को टेलीविजन चैनलों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का प्रसारण तुरंत रोकने का आदेश दिया। यह निर्देश टेलीविजन चैनलों को एक आधिकारिक लेटर में दिया गया। लेटर में कहा गया है कि यह फैसला BCCI द्वारा बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आने वाले IPL सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बाहर करने के बाद लिया गया है। लेटर में यह भी कहा गया है कि BCCI के इस फैसले के लिए कोई सही वजह नहीं बताई गई है, जिससे बांग्लादेश के लोगों को बहुत दुख हुआ है और वे गुस्से में हैं। इस स्थिति को देखते हुए मंत्रालय ने सभी टेलीविजन चैनलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक सभी IPL मैचों और संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण तुरंत रोक दिया जाए।

 

Read more Indian Railways: रेलवे के टिकट बुकिंग नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब बिना आधार जोड़े इस टाइम तक नहीं बुक कर सकेंगे टिकट

 

भारत नहीं जाएगी बांग्लादेश की टीम

IPL Ban on Bangladeshइससे पहले बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत न जाने का आधिकारिक फैसला किया है, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC को लेटर लिखकर बांग्लादेश के सभी मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की अपील की है। बता दें, बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप 2026 के लीग स्टेज में पहले 3 मैच कोलकाता जबकि चौथा लीग स्टेज मैच मुंबई में खेलना है।

 

 

Related Articles

Back to top button