खेल

IPL 2025 Full Schedule Announcement: “BCCI” ने IPL 2025 का शैड्यूल किया जारी, इन दो टीम के बीच खेला जायेगा पहला मैच, जानिए किस तारीख से होगा 18वें सीजन का आगाज..

IPL 2025 Full Schedule Announcement इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की अगले महीने मार्च में शुरुआत होगी। इससे पहले रविवार को बीसीसीआई ने IPL 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। IPL 2025 के पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।

18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। वहीं फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। 18वें सीजन में 13 मैदानों पर 74 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान 12 डबल हेड मैच भी होंगे। दोपहर के मुकाबले 3:30 बजे और शाम के मैच 7:30 बजे शुरू होंगे। 23 मार्च को पहला डबल हेडर 12 डबल-हेडर में से पहला 23 मार्च, 2025 को होगा।

हैदराबाद में दोपहर के खेल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। इसके बाद शाम को दो पांच बार के आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में एक जोरदार मुकाबला होगा

 

IPL 2025 Full Schedule Announcement3 टीमों के 2-2 होम वेन्‍यू आईपीएल की दस में से तीन टीमें दो-दो स्थानों पर खेलेंगी। दिल्‍ली कैपिटल्‍स अपने घरेलू मैच विशाखापत्तनम और नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी। राजस्‍थान रॉयल्‍स अपने दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी। इस दौरान राजस्‍थान KKR और CSK की मेजबानी करेगा। राजस्‍थान की टीम बचे हुए घरेलू मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। पंजाब किंग्‍स अपने चार घरेलू मैच न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में खेलेगी। इसके अलावा पंजाब धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लखनऊ, दिल्‍ली और मुंबई के खिलाफ तीन घरेलू मैच खेलेगी। कोलकाता में खेला जाएगा फाइनल

Related Articles

Back to top button