खेल

IPL 2022: दो हार के बाद कप्तान रोहित ने बदल दी अपनी Playing 11

IPL 2022: नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे मुकाबले में केकेआर का सामना कर रही है. आईपीएल 2022 में इस मैच से पहले मुंबई को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 5 बार की विजेता मुंबई के लिए ये बात काफी बड़ी थी, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की प्लेइंग 11 को पूरी तरह बदलने का फैसला किया. रोहित ने केकेआर के खिलाफ टीम में कुछ बड़े बदलाव किए और अब मुंबई की टीम ज्यादा खतरनाक नजर आ रही है.

IPL 2022: मुंबई की टीम में बदलाव

मुंबई इंडियंस को अभी भी आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत की तलाश है. जहां पहले मुकाबले में मुंबई की टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से हराया. वहीं दूसरे मुकाबले में इस टीम को राजस्थान रॉयल्स ने 23 रनों से हराया. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में दो घातक बल्लेबाजों की एंट्री करा दी. दरअसल मुंबई की टीम में उनके सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की वापसी तो हुई ही है. इसके अलावा रोहित ने 19 साल के खतरनाक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को भी टीम में शामिल कर लिया है.

 

कोरोना: जिस वेरिएंट के कारण चीन को लगाना पड़ा लॉकडाउन, वो वेरिएंट भारत भी आ गया,जानें कितना असरदार है ये वेरिएंट?

IPL 2022: बेहद खतरनाक हुई रोहित की टीम

इन बदलावों के बाद मुंबई की टीम और भी ज्यादा खतरनाक हो गई है. मुंबई ने अनमोलप्रीत सिंह की जगह सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड के स्थान पर डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेइंग 11 में शामिल किया. सूर्यकुमार यादव मुंबई के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज है. पिछले कुछ सालों से मुंबई की कामयाबी में एक बड़ा हाथ इस खिलाड़ी का रहा है. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस हाल ही में खत्म हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद नजरों में आए हैं. पूरी दुनिया इस खिलाड़ी को ‘बेबी डिविलयर्स’ के नाम से जानती है.

चोट की वजह से हो चुके थे बाहर

सूर्यकुमार यादव को फरवरी में भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान चोट लग गई थी. सूर्यकुमार यादव अपनी चोट की वजह से बैंगलोर स्थित एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे, लेकिन अब सूर्यकुमार पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और केकेआर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सूर्यकुमार प्लेइंग इलेवन में शामिल हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव अब तक आईपीएल में 114 मुकाबलों की 99 पारियों में 2341 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. सूर्यकुमार यादव की इन पारियों में कुल 13 अर्धशतक शामिल हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, देवाल्ड ब्रेविस, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी

Related Articles

Back to top button