IPL 2022 से पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी

IPL 2022 : नई दिल्ली: चेन्नई सपुर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. उसने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. महेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई कप्तानी में इस टीम ने नई ऊंचाइयां हासिल की. अब धोनी ने आईपीएल 2022 से पहले सीएसके टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह एक स्टार खिलाड़ी को कैप्टन बनाया गया है.
ये खिलाड़ी बना सीएसके का नया कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चेन्नई का नया कप्तान बनाया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इसकी जानकारी दी. धोनी खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे. बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले जडेजा चेन्नई द्वारा रिटेन किए सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें चेन्नई ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. जबकि एमएस धोनी को टीम ने 12 करोड़ रुपये चुकाए थे.
CSK के तीसरे कप्तान होंगे जडेजा
IPL 2022: जडेजा 2012 से चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं. वह सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे. आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभाल रहे थे. धोनी ने 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है. बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे.
Emraan Hashmi Birthday: अपनी इम्यूनिटी को ऐसे बढ़ाते हैं इमरान ,आप भी इसे अपनी डाइट में करें शामिल….
जडेजा को 16 करोड़ रुपए में किया था रिटेन
चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. जबकि धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया. इससे यह शुरुआत में ही अंदाजा लग गया था कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है. उनके अलावा मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.


