खेल

IPL का सबसे रोमांचक मैच,आखिर 2 गेंद पर चाहिए थे 12 रन

IPL 2022 के 16वें मैच में ने गुजरात टाइटन्स (GT) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया है। GT के सामने 190 का टारगेट था, जिसे टीम आखिरी गेंद पर 4 विकेट खोकर हासिल किया। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए। आखिरी ओवर में गुजरात को 19 रन की जरूरत थी और मैच की अंतिम दो गेंदों पर राहुल तेवतिया ने लगातार दो सिक्स लगाकर टीम को रोमांचक मुकाबला जीता दिया।

इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स 9 विकेट खोकर 189 रन का स्कोर बनाया। लियाम लिविंगस्टोन (64) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, शिखर धवन ने 35 रन बनाए। GT की ओर से राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए।

आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में गुजरात टाइटन्स को 19 रन की जरूरत थी। हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर क्रीज पर मौजूद थे और बॉलिंग का जिम्मा ओडियन स्मिथ के पास था।

  • 19.1: ओवर की पहली गेंद WIDE रही।
  • 19.1: विकेट… इस गेंद पर हार्दिक पंड्या 27 रन बनाकर रन आउट हो गए। राहुल तेवतिया बैटिंग के लिए आए।
  • 19.2: इस गेंद पर तेवतिया ने कवर पर सिंगल लिया।
  • 19.3: मिलर ने स्क्वायर लेग पर शानदार चौका लगाया।
  • 19.4: इस गेंद पर मिलर ने एक रन लिया। अब गुजरात को 2 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे।
  • 19.5: राहुल तेवतिया ने डीप मिड विकेट पर छक्का लगाकर मैच को रोमांच को बनाए रखा।
  • 19.6: अगली गेंद पर राहुल ने फिर से डीप मिड विकेट पर सिक्स लगाकर गुजरात को मैच जीता दिया।
  • गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए 59 गेंदों 96 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में ये उनका लगातार दूसरी अर्धशतक रहा। गिल का विकेट रबाडा के खाते में आया। गिल शतक नहीं बना सके, लेकिन आईपीएल में ये उनका सबसे बढ़िया स्कोर रहा।

    • IPL में ये गिल का 12वां और पंजाब के खिलाफ चौथा अर्धशतक रहा।
    • पिछले मैच में उन्होंने ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 84 रन बनाए थे।
    • 17वें ओवर में पंजाब किंग्स विकेट के दो आसान मौके गंवाए। बॉलिंग राहुल चाहर कर रहे थे और ओवर की पहली ही गेंद पर बेयरस्टो ने शुभमन गिल को स्टंप आउट करने का चांस गंवा दिया। उस समय गिल 90 पर बैटिंग कर रहे थे। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर रबाडा ने स्क्वायर लेग पर हार्दिक का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया।

      गिल और सुदर्शन की बढ़िया जोड़ी

    • दूसरे विकेट के लिए गिल और IPL डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन ने 101 रन जोड़े। इस जोड़ी ने गुजरात के लिए जीत का रास्ता बहुत आसान कर दिया। इस पार्टनरशिप को राहुल चाहर ने सुदर्शन को आउट कर तोड़ा। वह 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच एकस्ट्रा कवर पर मयंक ने पकड़ा।

      गुजरात की दमदार शुरुआत

Related Articles

Back to top button