खेल

IPL में ऐसा कारनामा करने वाले MS धोनी बनेंगे पहले खिलाड़ी

MS Dhoni IPL 2023एमएस धोनी (MS Dhoni) की गिनती दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है. बतौर खिलाड़ी भी एमएस धोनी (MS Dhoni) काफी कामयाब रहे हैं. धोनी के लिए 28 मई का दिन काफी खास रहने वाला है. वह आज 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे. वहीं, बतौर खिलाड़ी भी एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में आज इतिहास रचने वाले हैं. वह फाइनल मैच में कदम रखते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

एमएस धोनी आज रचेंगे इतिहास

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाना है. ये मैच एमएस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल करियर का 250वां मैच होगा. आईपीएल इतिहास में 250 मैच खेलने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) पहले खिलाड़ी होंगे. आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेल चुके हैं.

आईपीएल में धोनी के शानदार आंकड़े

धोनी ने अब तक 249 आईपीएल मैचों में 217 पारियों में 39.09 की औसत से 5,082 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक बनाए हैं. वह लीग के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 219 मैच खेले हैं. उन्होंने 190 पारियों में 22 अर्धशतकों के साथ 4508 रन बनाए हैं. वहीं, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए, धोनी ने 2016-17 से 30 मैच खेले हैं. उन्होंने 27 पारियों में 574 रन बनाए हैं.

Read more: IIFA 2023: ‘विक्रम वेधा’ के लिए ऋतिक रोशन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड…

बतौर कप्तान धोनी का रिकॉर्ड

MS Dhoni IPL 2023 एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल में बतौर कप्तान 225 मैच खेले हैं. जो आईपीएल इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है. इन मैचों में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 132 मैच जीते हैं और 91 में हार का सामना किया है. बतौर कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन बनने में सफल रही है.

Related Articles

Back to top button