टेक्नोलोजी

iPhone 15 सीरीज हुआ लॉन्च, कीमत 79,900 रुपये से शुरु…

iPhone 15 Price Apple Event 2023 पूरा हो चुका है. इस इवेंट में कंपनी ने अपने नए iPhones और Apple Watch की नई सीरीज को लॉन्च किया है. पिछले बार की तरह ही कंपनी ने इस बार भी इवेंट में चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं. वहीं कंपनी ने तीन नई ऐपल वॉच को लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आती हैं.

 

सबसे पहले बात करें, तो iPhone 15 सीरीज की, तो कंपनी ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी चार मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया है.

 

ये भी आईफओन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. नॉन प्रो वेरिएंट में कंपनी ने A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले बार iPhone 14 Pro सीरीज में यूज किया गया था. इसके साथ ही कंपनी ने इस बार कैमरा को भी अपडेट किया है. नॉन – प्रो वेरिएंट में यूजर्स को 48MP का मेन लेंस दिया गया है.

 

वहीं प्रो वेरिएंट्स में कंपनी ने इस बार A17 Bionic चिपसेट दिया है. इसके साथ ही कैमरा परफॉर्मेंस को भी पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है. कंपनी ने प्रो वेरिएंट में एक्शन बटन दिया है, जिसकी मदद से आप कई फंक्शन को वन क्लिक में यूज कर सकते हैं. चारों ही iPhone में आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा.

 

Apple Watch की बात करें, तो कंपनी ने इस बार Watch सीरीज 9 को लॉन्च किया है, जिसमें कई आकर्षक फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch Ultra का नया वर्जन यानी Apple Watch Ultra 2 को लॉन्च कियाहै.

 

भारत में कब से मिलेगी iPhone 15 सीरीज?

भारत में आप इस सीरीज को शुक्रवार यानी 15 सितंबर से प्रीऑर्डर कर सकेंगे. भारत में iPhone 15 की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होगी. वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 89,990 रुपये से शुरू होगी.

 

Read more दर्दनाक हादसा, बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत…

 

 

 

iPhone 15 Price iPhone 15 Plus 128GB वैरिएंट के लिए ₹89,900, 256GB वैरिएंट के लिए ₹99,900 और 512GB वैरिएंट के लिए ₹1,19,900 की कीमत पर उपलब्ध होगा. हाई-एंड iPhone 15 Pro की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए ₹1,34,900 और 256GB वैरिएंट के लिए ₹1,44,900 और 512GB वैरिएंट के लिए ₹1,64,900 और 1TB वेरिएंट के लिए ₹1,84,900 होगी. iPhone 15 Pro Max के 256GB वैरिएंट की कीमत ₹1,59,900 और 512GB वैरिएंट की कीमत ₹1,79,900 और 1TB वैरिएंट की कीमत ₹1,99,900 होगी.

Related Articles

Back to top button