टेक्नोलोजी

iPhone 15 की कीमत का हुआ खुलासा

iphone 15 price: लॉन्च होने के बाद iPhone 15 के लीक्स सामने आने लगे हैं. कई टिपस्टर्स ने फोन को लेकर कई चीजें बताई हैं. लीक्स की मानें तो iPhone 15 सीरीज नए बदलावों के साथ आएगी. iPhone 14 के डिजाइन में कोई बड़े बदलाव नहीं हुए थे, यह बिल्कुल iPhone 13 जैसा ही था. देखा जाए तो iPhoen 13 और iPhone 14 एक समान ही लगते हैं. iPhone 15 सीरीज में नए मॉडल को जोड़ा जा सकता है. जिसका नाम iPhone 15 Ultra होगा, जो Pro Max वैरिएंट की जगह लेगा. एक लीक में iPhone 15 Ultra की कीमत का खुलासा किया गया है.

iPhone 15 Ultra की कीमत

iPhone 15 Ultra, सीरीज का टॉप एंड फोन होगा. लीक में सजेक्ट किया गया है कि iPhone 15 Ultra, iPhone 14 Pro Max की तुलना में $200 महंगा होने वाला है. यह कंपनी का सबसे महंगा फोन होने वाला है. अगर यह लीक सच हुई तो यूजर को ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी. लीकस्टर LeaksApplePro ने ट्वीट किया, ‘iPhone 15 Ultra को बनाने में iPhone 14 Pro Max की तुलना में काफी अधिक खर्च आएगा. इसलिए इसकी कीमत भी ज्यादा होगी.’

Read more:Jio बहुत जल्द ला रहा सबसे सस्ता 5G Smartphone! कम कीमत में मिलेंगे महंगे फोन्स वाले फीचर्स 

iphone 15 price: फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, LeaksApplePro ने iPhone 15 Ultra की कीमत के बारे में बताया है. iPhone 15 Ultra की शुरुआती कीमत $1299 (1,07,142 रुपये) हो सकती है, जो iPhone 14 Pro Max से 200 डॉलर महंगा होगा. अगर कीमत इतनी हुई तो यह ऐप्पल के इतिहास का सबसे महंगा फोन होगा. iPhone 15 Ultra के 1TB वैरिएंट की कीमत 1799 डॉलर (1,48,383 रुपये) तक हो सकती है. यह कीमत यूएस में है. यानी भारत में इसकी कीमत और ज्यादा होगी.

Related Articles

Back to top button