"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – IOCL Jobs: इंडियन ऑयल में 456 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन...
शिक्षा

IOCL Jobs: इंडियन ऑयल में 456 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन…

IOCL Jobsइंडियन ऑयल की ओर से अपरेंटिस के पद पर वैकेंसी जारी की गयी है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अपरेंटिस के पद के लिए विभिन्न राज्यों में भर्तियां की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया 24 जनवरी से जारी है। योग्य कैंडीडेट्स इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स

आयु सीमा

इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम और 24 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए (31 जनवरी, 2025 तक)। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को आयु सीमा में छूट दी गयी है।

शैक्षिक योग्यता: अप्रेंटिस के विभिन्न पदों के लिए इंडियन ऑयल द्वारा अलग-अलग योग्यता बताई गई है। शैक्षिक योग्यता जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

 

कैसे करें अप्लाई?

आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं

होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें

 

इसके बाद अपरेंटिस आवेदन लिंक पर क्लिक करें

IOCL Jobsट्रेनिंग की अवधि 12 महीने तय की गयी है। अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरी होने पर, कॉर्पोरेशन पर प्रशिक्षुओं को रोजगार देने की कोई बाध्यता नहीं होगी और न ही कोई प्रशिक्षु प्रशिक्षुता पूरी होने के आधार पर रोजगार के अधिकार का दावा कर सकता है। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button