जॉब अलर्ट

IOCL Apprentice Jobs: इंडियन ऑयल में निकली इतने पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

IOCL Apprentice Jobs इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 18 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर करना होगा. सभी पद कंपनी के गुवाहाटी, बरौनी, गुजरात, हल्दिया, मथुरा, पानीपत, डिगबोई, बोंगाईगांव और पारादीप रिफाइनरी के लिए हैं.

 

 

कंपनी ने आईटीआई, डिप्लोमा और डिग्री अप्रेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए नियमानुसार अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास क्या योग्यता होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ेंAirbus A320 safety alert: इंडिगो–एयर इंडिया तक 350 से अधिक उड़ाने रद्द, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

 

आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन के पास संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट होनी चाहिए. वहीं कुछ पदों के लिए बीएससी और कुछ के लिए बीकाॅम की योग्यता मांगी गई है. अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी को 3 वर्ष और एससी व एसटी कैंडिडेट को 5 वर्ष की छूट दी गई है. अधिक योग्यता संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

 

IOCL Apprentice Vacancy 2025 How to Apply: ऐसे करें आवेदन

IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं.

यहां Apprenticeships टैब पर जाएं.

अब नोटिफिकेशन को पढ़ें.

नियमानुसार फाॅर्म भरें और सबमिट करें.

 

Read moreAirbus A320 safety alert: इंडिगो–एयर इंडिया तक 350 से अधिक उड़ाने रद्द, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

IOCL Apprentice Jobsअप्रेंटिस के पदों पर आवेदकों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. क्वालिफिकेशन के आधार पर शाॅर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. वेरिफिकेशन में सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स को वेरिफाई और कन्फर्म किया जाएगा. कैंडिडेट्स को प्रिंसिपल से सर्टिफिकेट की ये सेल्फ-असेस्ड कॉपी लेनी होंगी, जिसमें कोर्स पूरा होने, फुल-टाइम मोड आदि की पुष्टि हो. इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा.

Related Articles

Back to top button