गैजेट्स

Instagram News: Instagram ने भारतीय यूजर्स के लिए किया धमाकेदार AI फीचर लॉन्च, अब Reels को इन 5 भारतीय भाषाओं में डब और लिप-सिंक कर पाएंगे क्रिएटर्स

Instagram News:Instagram ने भारत र् और क्रिएटर्स के लिए एक अपडेट किया है अब Reels में ििि ि की से आवाज का अनुवाद और लिप-सिंकिंग ि भारतीय भाषाओं में यह कदम ात है कि Meta भारत को अपने बाजारों में मानता है और नए फीचर्स पहले लाने पर ि रहा है

Read More: JEE Main 2026 Admit Card: जेईई मेन 2026 सेशन 1 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Reels के लिए बढ़ाया गया AI वॉयस ट्रांसलेशन सपोर्ट

Instagram ने यह ऐलान किया है कि वह Reels के लिए अपने AI-पावर्ड वॉयस ट्रांसलेशन और लिप-सिंक फीचर को और भाषाओं में रोलआउट कर रहा है. पहले यह सुविधा अंग्रेजी, हिंदी, स्पैनिश और पुर्तगाली में उपलब्ध थी, लेकिन अब इसमें पांच नई भारतीय भाषाएं जोड़ी गई हैं.

इन भारतीय भाषाओं में मिलेगा नया फीचर

अब Instagram Reels में बंगाली, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषाओं का सपोर्ट भी मिलने लगा है. इन भाषाओं की घोषणा कंपनी ने नवंबर 2025 में ही कर दिया था, लेकिन अब इसे धीरे-धीरे क्रिएटर्स और यूजर्स के लिए लाइव किया जा रहा है.

Meta AI करेगा आवाज का डब और लिप-सिंक

इस फीचर के जरिए से क्रिएटर्स Meta AI की सहायता से अपनी Reels को दूसरी भाषाओं में डब कर सकते हैं. इसकी विशेषता यह है कि अब वीडियो देखने वाले यूजर को Reel पर भाषा बदलने का विकल्प मिलेगा, जिससे वे अपनी मन पसंद की भाषा में कंटेंट देख पाएंगे.

रोबोट जैसी नहीं लगेगी आवाज

Instagram ने दावा किया है कि अनुवाद के बाद भी वीडियो की आवाज बनावटी या रोबोट जैसी नहीं लगेगी. Meta AI क्रिएटर की असली आवाज का टोन, पिच और भावनाएं बनाए रखेगा, ताकि वीडियो उसी व्यक्ति की आवाज जैसा महसूस हो. इसके साथ ही लिप-सिंक टेक्नोलॉजी बोलने वाले के होंठों की मूवमेंट से आवाज को मैच करती है, जिससे वीडियो ज्यादा नेचुरल लगे.

भारत के लिए दो खास अपडेट्स का ऐलान

मुंबई में हुए “House of Instagram” इवेंट के दौरान कंपनी ने भारत को  मध्य नजर रखते हुए दो बड़े अपडेट्स की जानकारी साझा किया है. जिसमें पहला, Reels के लिए ज्यादा भारतीय भाषाओं का सपोर्ट और दूसरा, भारतीय भाषाओं के फॉन्ट्स का सपोर्ट. Instagram का यह भी कहना है कि इससे क्रिएटर्स नए ऑडियंस तक बड़ी ही सरलता से पहुंच पाएंगे.

भारतीय फॉन्ट्स से क्या? मिलेगा

जानकारी के लिए आपको बता दे कि Edits ऐप में भारतीय भाषाओं के नए फॉन्ट्स भी जोड़े जा रहे हैं. इससे क्रिएटर्स वीडियो के अंदर टेक्स्ट या कैप्शन देवनागरी और बंगाली-असमिया लिपि में लिख सकेंगे. असमिया, बंगाली, हिंदी और मराठी जैसी भाषाओं में यह सुविधा जल्द ही Android यूजर्स के लिए रोलआउट की जाएगी.

Read More: Republic Day 2026 Alert: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट, आतंकियों के मोहरे बने पंजाब के गैंगस्टर, दिल्ली समेत कई शहर निशाने पर

भारतीय क्रिएटर्स के लिए शानदार अवसर

इस अपडेट के भारतीय क्रिएटर्स अपनी भाषा में या ि लोगों तक पहुंच सकेंगे ही, िि राज्यों भाषाओं के दर्शकों के लिए Reels समझना और देखना पहले से कहीं ज्यादा स हो जाएगा Instagram का य कदम भारत में उसके बढ़ते को साता है

Related Articles

Back to top button