बिजनेस

Inflation: चावल सहित खाने- पीने की ये चीजें हो गईं महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत…

Inflation बरसात की शुरुआत होते ही महंगाई ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. टमाटर और हरी सब्जियों की कीमत ही सिर्फ नहीं बढ़ी है, बल्कि अब दाल, चावल जैसे खाद्य पदार्थ भी महंगे हो गए हैं. इस महंगाई से आम जनता परेशान हो गई है. खर्च में कटौती करते- करते लोगों की हालत खराब हो गई है.

बात अगर दाल की करें तो अरहर दाल की कीमत आसमान पर पहुंच गई है. पिछले दो महीने के दौरान अरहर दाल की कीमत में 40 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. अमूमन 100 से 110 रुपये किलो मिलने वाली अरहर दाल अब दिल्ली- एनसीआर में 160 से 170 रुपये किलो हो गई है. हालांकि, केंद्र सरकार ने दाल की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए बफर स्टॉक से ऑनलाइन दाल की नीलामी करने का ऐलान किया है.वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी अरहर के साथ- साथ उड़द दाल भी महंगी हो गई है. व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में अरहर और उड़द की किल्लत हो गई है. पिछले तीन महीने में अरहर दाल में 50 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह उड़द दाल भी 30 रुपये महंगी हो गई है. अब एक किलो उड़द दाल के लिए लोगों को 80 की जगह 110 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.

 

खास बात यह है कि दाल और सब्जी का जायका बढ़ाने वाला जीरा भी एक महीने में 200 रुपये किलो महंगा हो गया है. अब एक किलो जीरे की कीमत भोपाल में 800 रुपये हो गई है. खास बात यह है कि कुछ साल पहले तक यही जीरा 180 से 200 रुपये किलो हुआ करता था.

 

Read more केंद्रीय कर्मचारियों के लिए HRA पर आई खुशखबरी! जल्द होगी इजाफा…

 

 

Inflationइसी तरह महंगाई से चावल भी अछूता नहीं है. पिछले कुछ महीने के दौरान चावल के खुदरा भाव में 3 से 5 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है. व्यापारियों का कहना है कि यदि अलनीनो की स्थिति मजबूत होती है, तो धान की पैदावार प्रभावित होगी. इससे चावल की कीमतें और बढ़ जाएंगी.

Related Articles

Back to top button