"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Infinix ने मार्केट में लाया ZeroBook Ultra लैपटॉप, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
टेक्नोलोजी

Infinix ने मार्केट में लाया ZeroBook Ultra लैपटॉप, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Infinix ने मार्केट में लाया ZeroBook Ultra लैपटॉप, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस, आज हम आपको एसी बात बताने जा रहे है आये जानते है स्मार्टफोन मेकर कंपनी Infinix ने भारतीय बाजार में नया लैपटॉप Infinix ZeroBook Ultra लॉन्च किया है। अगर आप मिड-रेंज सेगमेंट में एक बेहतरीन लैपटॉप चाहते हैं तो Infinix का यह डिवाइस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। Infinix ने इस लैपटॉप में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया है।

यह भी पढ़ें: Samsung को पुराने दिन याद दिलाने आया Redmi A3X स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ देखिए फीचर्स

मार्केट में सबको पसंद आ रहा है Infinix ZeroBook Ultra आये जानते है Infinix ने इस लैपटॉप को Windows 11 के सपोर्ट के साथ पेश किया है। इसमें आपको 15.6 इंच का बड़ा फुल एचडी प्लस IPS पैनल वाला डिस्प्ले मिलता है। डेली रूटीन वर्क के साथ-साथ आप इसमें प्रोफेशनल और हैवी मल्टीटास्किंग भी कर सकते हैं। आइए आपको इस लेटेस्ट लॉन्च हुए लैपटॉप के बारे में विस्तार से बताते हैं। Infinix ZeroBook Ultra के वेरिएंट और कीमत Infinix ने Infinix ZeroBook Ultra को भारत में 3 वेरिएंट के साथ पेश किया है।

इसका एक मॉडल Ultra 5 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी कीमत 59,990 रुपये है। इसका दूसरा मॉडल Ultra 7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 69,990 रुपये है। इसका तीसरा और ऊपरी मॉडल अल्ट्रा 9 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी कीमत 84,990 रुपये है।

Infinix ZeroBook Ultra सेल और डिस्काउंट

हम आपको बता दे की आप अपने बजट के हिसाब से Infinix ZeroBook Ultra का कोई भी वेरिएंट ले सकते हैं। अगर इसकी सेल की बात करें तो यह 10 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर ग्राहकों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी HDFC बैंक कार्ड पर ग्राहकों को 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही आपको पुराने लैपटॉप पर 28000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: लोगो को दीवाना बनाने आई Hero Glamour Xtec बाइक, पॉवरफुल इंजन और शानदार माइलेज के साथ देखिए कीमत

Infinix ZeroBook Ultra के स्पेसिफिकेशन

Infinix ZeroBook Ultra में कंपनी ने 15.6 इंच का IPS पैनल डिस्प्ले दिया है।

डिस्प्ले में आपको 1080×1920 का रेजोल्यूशन और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

Infinix ZeroBook Ultra में कंपनी ने Intel Core Ultra 5, Ultra 7 और Ultra 9 प्रोसेसर दिए हैं।

Infinix ZeroBook Ultra के CPU में 32GB तक की LPDDR5X रैम दी गई है। अगर आप गेमर हैं तो इस लैपटॉप पर 60fps में गेमिंग भी कर सकते हैं।

कंपनी ने Infinix ZeroBook Ultra में ICE Storm 2.0 कूलिंग सिस्टम दिया है। इसमें कंपनी ने 2 माइक्रोफोन और बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड दिया है।

Infinix ZeroBook Ultra में 70WH की बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Related Articles

Back to top button